उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के खेरीघाट इलाके में आवारा कुत्तों ने 9 वर्षीय बच्चे पर अचानक हमला कर दिया हमले में घायल बच्ची की पहचान छीटनपुरवा गांव के रहने वाली समरीन के रूप में हुई है कुत्तों के हमले में बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई.
बच्ची का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है लगातार बढ़ते आवारा कुत्तों के आतंक से ग्रामीण दहशत में है.
पूरा मामला खेरीघाट थाना क्षेत्र का है समरीन अपने मां के घर कम्हीरिया गांव आई हुई थी वह नहर के किनारे टहल रही थी इसी दौरान कुत्तों के झुंड ने उस पर अचानक हमला कर दिया कुत्तों ने उसके पैर को काट लिया बच्ची की तेज तेज आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे और किसी तरीके से उन्होंने कुत्तों को भगाकर बच्ची की जान बचाई.
मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तत्काल बच्चों के परिजनों को घटना की सूचना दी परिजन घायल बच्चों को तुरंत स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले गए प्राथमिक उपचार के पश्चात चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
वर्तमान में समरीन का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है क्षेत्र के ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन से आवारा कुत्तों को पकड़ने की मांग की है उनका कहना है कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो इसके लिए कार्यवाही जरूरी है.