भिलाई। भिलाई नगर के एक गौठान में 6 बछड़ों को आवारा कुत्तों ने नोचकर मार डाला. यह घटना गौठान में हुई, जहां मवेशी खुले में बंधे हुए थे जैसे ही घटना की जानकारी अधिकारियों को मिली, मवेशियों के शवों को हटा दिया गया. गौ सेवकों ने भिलाई नगर निगम से मांग की है कि कुत्तों को पकड़ने और उनकी नसबंदी की प्रक्रिया तेज की जाए. साथ ही, गौठान में मवेशियों के लिए चारा, पानी और सुरक्षा के उचित इंतजाम किए जाएं.
गौठान के पास कुत्तों का झुंड अक्सर दिखाई देता है, जो यहां बंधे मवेशियों को निशाना बनाते हैं. इससे पहले भी कई बार कुत्तों ने मवेशियों को शिकार बनाया है. इस बार बीती रात कुत्तों के झुंड ने 6 बछड़ों को नोचकर मार डाला. भिलाई नगर निगम के आंकड़ों के अनुसार, शहर में आवारा कुत्तों की संख्या 10 हजार से अधिक है. ये कुत्ते कई बार इंसानों पर भी हमला कर चुके हैं. निगम ने इनकी जनसंख्या नियंत्रित करने के लिए नसबंदी अभियान शुरू किया था, लेकिन इस पर कोई खास असर नहीं हुआ है.
कांग्रेस नेता अली हुसैन सिद्दकी ने भी इस मुद्दे पर टिप्पणी की और कहा कि गौवंश की सुरक्षा के लिए एक एनजीओ होना चाहिए, ताकि गायों पर हो रहे अत्याचार को रोका जा सके. उन्होंने यह भी कहा कि पहले की सरकार के दौरान गौठानों का संचालन बेहतर था, लेकिन अब सरकार की ओर से कोई फंड नहीं मिल रहा है, जिससे गौठानों की स्थिति खराब हो गई है. अब देखना यह है कि भिलाई नगर निगम इस मुद्दे पर कब और क्या कदम उठाता है.