अल्मोड़ा : सोमेश्वर क्षेत्र के धौलरा टोटाशिलिंग ग्राम पंचायत में तेंदुए के हमले से दो लोग बुरी तरह घायल हो गए, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. मंगलवार रात को तेंदुए ने पहले ग्राम प्रधान कैलाश चंद्र जोशी पर उनके घर के पास हमला किया. जिसमें उनकी पीठ और पैर में गंभीर घाव आए जोशी ने किसी तरह अपनी जान बचाई.
इसी रात 80 वर्षीय राम बहादुर पर भी तेंदुए ने हमला किया, जिससे उनके हाथ और पीठ पर गहरे जख्म हो गए.ग्राम प्रधान कैलाश चंद्र जोशी के अनुसार, तेंदुए ने केवल लोगों पर ही नहीं, बल्कि गांव के आसपास घूम रहे दो आवारा मवेशियों पर भी हमला कर उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया.
घायलों में से कैलाश चंद्र जोशी का उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) कौसानी में चल रहा है, जबकि राम बहादुर का इलाज राजकीय उप जिला चिकित्सालय, सोमेश्वर में हो रहा है. इस घटना के बाद ग्रामीणों में भय का माहौल है और लोगों ने प्रशासन से गुलदार को पकड़ने के लिए जल्द से जल्द पिजड़ा लगाने की मांग की है।