श्योपुर में गला घोंटू गैंग का आतंक! 92 साल की बुजुर्ग को घर में घसीटकर लूटा 

श्योपुर : सावधान रहें! श्योपुर में घूम रहा है गला घोंटू गैंग.इस गैंग का लूट का तरीका अनोखा है, ये अपने शिकार पर पीछे से झपटते हैं गले में फंदा फंसाकर कुछ सेकंड के लिए घोंटते हैं, शिकार बेहोश हो जाता है.फिर गले से सोने की चेन, या कंधे पर लटका बैग, या मोबाइल लूटकर फरार हो जाते हैं.हाल ही में श्योपुर में एक वारदात कर गला घोंटू गैंग ने दहशत का माहौल बना दिया है.

 

 

श्योपुर शहर में नगर पालिका के पीछे स्थित इलाके में एक 92 वर्षीय बुजुर्ग महिला से उनके सोने के झुमके छीन लिए गए. यह घटना तब हुई जब महिला अपने घर के बाहर बैठी हुई थीं.

 

पीड़िता पुष्पा बाई पत्नी स्व. लक्ष्मीनारायण राठौर घर के बाहर बैठी थीं.इसी दौरान श्योपुर शहर के पोरवाल धर्मशाला की दिशा से काले कपड़े पहने एक युवक आया.उसने महिला को पकड़कर जबरन उनके ही घर के अंदर घसीट ले गया.

 

आरोपी ने महिला की छाती पर बैठकर उनके मुंह में तीन उंगलियां डाल दीं.गला दबाया इससे वह चिल्ला नहीं सकीं.फिर उसने उनके दोनों कानों से सोने के झुमके निकाल लिए और फरार हो गया.

 

महिला के चिल्लाने पर उनका पुत्र मौके पर पहुँचा। वह तुरंत ही उन्हें जिला अस्पताल लेकर गया.वहाँ उनका इलाज जारी है। महिला के कानों में गंभीर चोट आई है.

 

 

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.उन्होंने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं.अभी तक आरोपी की पहचान नहीं हो सकी है।पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा.

 

इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है.लोगों ने दिनदहाड़े हुई इस घटना पर नाराजगी जताई है.उन्होंने पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

 

कोतवाली टी आई सतीश चौहान ने बताया की घटना हुई है, महिला को अस्पताल भिजवा दिया गया है.आरोपी की तलाश जारी है.जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.पुलिस सीसीटीवी  तलाश कर रही है.

 

Advertisements