भिंड : शहर के देहात थाना इलाके के शास्त्री नगर में दो सूने मकानों के अज्ञात चोरों ने ताला तोडकर सोने चांदी के जेवरात और नगदी चुराकर घटना को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए दरअसल शास्त्री नगर में रहने बाले प्रदीप जैन एक शादी में गोरमी गए हुए थे तो वहीं दूसरे मकान मालिक लक्ष्मीनायरण सिंह खेती के काम से अपने गांव गए हुए थे.
लेकिन अज्ञात चोर पहले से इन मकानों की रैकी कर रहे थे और चोरो ने इस बात का फायदा उठाते हुए शनिवार और रविवार की दरमियानी रात को सूने दोनों मकानों के मेन गेट का ताला तोडा और एक की कुंदी काटकर घर मे अंदर घुसे जहां उन्होंने लॉकर भी ताला तोड़कर लक्ष्मीनायरण सिंह के घर से सोने का हार घड़ी कान झाले मोबाइल चुराया जिसकी कीमत 250000 लाख रुपए बताई जा रही.
वहीं प्रदीप के घर से भी सोने चांदी के जेवरात और घड़ी चुराकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया सुबह होते ही इस घटना की जानकारी पड़ोसियों ने दोनों मकान मालिकों को दी जिसके बाद मकान मालिकों के द्वारा देहात थाना पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने जब देखा कि घर के अंदर सामान बिखरा पता तो और गेट के ताले टूटे और कुंदी कटी हुई थी हालांकि पुलिस सब कुछ देखने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू करते हुए अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है.