उत्तर प्रदेश : इटावा में चोरों की हौसले एक बार फिर से बुलंद होते हुए दिखाई दिए हैं. यहां चोरों ने एक बार फिर से पुलिस को चुनौती देने का काम किया है. यहां एक ही रात में चोरों के द्वारा पांच घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया.
चोरों ने 5 घरो से की लाखों की चोरी
इटावा जिले में बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बहेड़ा गांव में चोरों ने मंगलवार को देर रात चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए चुना. चोर एक के बाद एक पांच घरों में घुसे और चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए. वही पीड़ितों के द्वारा पुलिस को चोरी की घटना के बारे में जानकारी दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेना शुरू किया.
सीआरपीएफ जवान के घर को चोरों ने नहीं छोड़ा
सीआरपीएफ जवान जितेंद्र कुमार ने बताया है कि वह सीआरपीएफ में जॉब करते हैं। मंगलवार को उनके परिवार के तीन लोगों के घर में लगभग 15 15 लाख रुपए की नगदी और सामान चोरी हुआ.
परिवार के लोगों ने जब शोर मचाया तब मैं बाहर निकाल कर आया तो देखा कि मेरे गेट का बाहर से लॉक लगा दिया गया था। चोरों के द्वारा एक के बाद एक पांच घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया.
पुलिस अधिकारी ने मामले के बारे में दी जानकारी
एसपी ग्रामीण सतपाल सिंह मौके का मुआयना करने के लिए पहुंच गए. जहां पर उनके द्वारा पूरे मामले को गंभीरता के साथ लिया गया. उन्होंने पूरे मामले के बारे में बताया है की पांच लोगों के घरों में चोरी की घटना की जानकारी मिली थी.
हमारी फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची है जहां पूरे मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है. अनुमान लगाया जा रहा है कोई आसपास का व्यक्ति है जिसे पूरी जानकारी थी. सीसीटीवी फुटेज को चेक किया जा रहा है जल्द ही चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.