गिरिडीह : मुफ्फसिल थाना इलाके के हरसिंगरायडीह में चोरों ने एक प्लॉट पर चल रहे निर्माण के सामान को चुरा लिया है. चोरों के द्वारा गोदाम का ताला तोड़कर समानों की चोरी की गई है. इस संबंध में काम का देखरेख कर रहे जालान माइका एंड एक्सपोर्ट के प्रबंधक कुमार मुकेश ने लिखित आवेदन देकर मुफ्फसिल थाने में शिकायत दर्ज करवाई है.
पुलिस को दिए आवेदन में प्रबंधक कुमार मुकेश ने बताया है कि चतरो रोड के हरसिंगरायडीह स्थित खाता नंबर 49 प्लॉट नंबर 1013 पर निर्माण कार्य कराया जा रहा था. इस दौरान शनिवार तक काम चलने के बाद रविवार को काम बंद था. पुनः सोमवार को जब मिस्त्री मजदूर काम पर पहुंचें तो सामान रखे गए गोदाम का ताला टूटा पाया.
जिसके बाद उन्हें सूचना दी गई. सूचना पाकर वे मौके पर पहुंचे तो देखा कि मोटर के तार, ग्राइंडर मशीन, सीमेंट आदि कुल 50 हजार के सामान चोरी हुए हैं.
इस संबंध में प्रबंधक ने एफआईआर दर्ज करते हुए पुलिस से मामले की जांच कर चोरों को गिरफ्तार करने की मांग की है.