Vayam Bharat

अमरवाड़ा में टोल कर्मचारियों का आतंक: वाहन चालकों से मारपीट और जबरन वसूली

अमरवाड़ा : मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के अंतर्गत आने वाली विधानसभा अमरवाड़ा के जुंगावानी स्थित टोल प्लाजा पर टोल कर्मचारियों के द्वारा खुलेआम गुंडागर्दी की जा रही है टोल प्लाजा पर बैठे कर्मचारी आए दिन वाहन मालिकों से झगड़ा करते हैं और ओवरलोड का बहाना बताकर वाहन चालकों से ज्यादा पैसे वसूलते हैं .

Advertisement

जब इस बात का विरोध वाहन मालिकों के द्वारा किया जाता है तो टोल कर्मचारियों के द्वारा उनके साथ मारपीट की जाती है बता दें कि जुंगावानी टोल प्लाजा चला रही कंपनी द्वारा गुंडागर्दी कर वाहन चालकों से मारने पीटने का ये मामला कोई पहली बार का नहीं है.

इससे पहले भी यहां टोलकर्मियों द्वारा निकलने वाले कई वाहन चालकों के साथ विवाद की खबरें सामने आ चुकी हैं. कई बार यहां टोलकर्मी सीसीटीवी कैमरों में राहगीरों को पीटे हुए भी दिखाई दे चुके हैं इतना ही नहीं बल्कि टोल कर्मचारी के द्वारा रात के समय ट्रक ड्राइवरों से अवैध वसूली भी की जाती है अमरवाड़ा के जुंगावानी स्थित टोल प्लाजा कर्मचारियों के द्वारा वाहन मालिकों के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है और गंदी-गंदी गालियाँ भी दी जाती है .

अमरवाड़ा स्थित जुंगावानी टोल प्लाजा पर ट्रक ड्राइवर के द्वारा बताया गया कि उसके फास्ट ट्रैक पर पहले से ही बैलेंस था परंतु वह बैलेंस नहीं काटा जब जब इस बात की जानकारी उन्होंने टोल प्लाजा कर्मचारियों को दी तो उन्होंने उसको बैलेंस न होने की बात कही ट्रक ड्राइवर के द्वारा मोबाइल पर बैलेंस दिखाया गया उसके बाद भी टोल प्लाजा कर्मचारियों ने ट्रक ड्राइवर के साथ मारपीट की गई.

उसकी गाड़ी पर 3 से 4 लड़के चढ़कर ट्रक ड्राइवर के साथ हाथापाई कर रहे थे ट्रक ड्राइवर ने जब इसका विरोध किया तो उसे डराया धमकाया जा रहा था जुंगावानी टोल प्लाजा पर यह पहला मामला नहीं है जुंगावानी टोल प्लाजा कर्मचारियों के द्वारा आए दिन वाहन चालकों के साथ गुंडागर्दी और मारपीट की जाती है अब सवाल यह उठता है कि टोल कर्मचारियों की यह गुंडागर्दी आखिर जनता कब तक सहेगी और प्रशासन इस पर क्या कार्रवाई करेगा.

 

 

Advertisements