सीधी : कमर्जी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पुतरिहा में बुधवार शाम को उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक जंगली सूअर ने गांव में घुसकर दो वृद्धों पर जानलेवा हमला कर दिया. यह घटना शाम करीब 5 बजे की है, जब गांव के लालता पटेल (उम्र लगभग 70 वर्ष) और रामाधार साकेत (उम्र लगभग 68 वर्ष) अपने घर के बाहर टहल रहे थे. तभी अचानक जंगल की ओर से आया एक आक्रामक जंगली सूअर सामने जो भी आया उस पर हमला करता चला गया.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना इतनी अचानक हुई कि लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले ही सूअर ने दोनों वृद्धों को बुरी तरह घायल कर दिया. आसपास मौजूद अन्य ग्रामीणों ने जैसे-तैसे अपने घरों में छुपकर जान बचाई. स्थानीय लोगों की मदद से घायल वृद्धों को तत्काल 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल सीधी पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
अस्पताल में पदस्थ सुरेंद्र सिंह ने जानकारी दी कि दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. वहीं इस हमले की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम भी गांव पहुंची और ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी. वन विभाग अब सूअर की तलाश में जंगल के किनारों पर निगरानी कर रही है.
ग्रामीणों में इस घटना के बाद डर का माहौल है. लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जंगली जानवरों के बढ़ते आतंक पर शीघ्र रोक लगाई जाए और गांव में गश्त बढ़ाई जाए. यह घटना न सिर्फ वन्य जीवों और इंसानों के बीच बढ़ते टकराव को उजागर करती है, बल्कि वन विभाग और प्रशासन के समक्ष एक बड़ी चुनौती भी पेश करती है.