जंगल में ‘टेरर टैक्स’! चरवाहों से रंगदारी वसूलते बदमाशों का गैंग धरा गया

श्योपुर : जिले की पुलिस ने जंगल में चरवाहों को डरा धमकाकर उनसे टेरर टैक्स वसूलने वाली बदमाशों की गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है.गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों से फिलहाल अवैध हथियार बरामद नहीं हो सके है.इसका खुलासा श्योपुर एसपी बीरेंद्र जैन ने प्रेस नोट जारी कर किया.

Advertisement

 

एसपी बीरेंद्र जैन ने बताया कि बदमाश महेंद्र परमार पुत्र उम्मेद परमार निवासी सेवर थाना सोना का गुर्जा, बंटी उर्फ राम गणेश उर्फ नारायण रावत निवासी रायड़ी का पुरा कैमरा कलां थाना टेंटरा जिला मुरैना और चंद्र दीप गोस्वामी निवासी ग्राम पिपरोनिया थाना पहाड़गढ़ के साथ जिले के जंगल में पशुपालकों को डरा धमका कर उनसे टेरर टैक्स वसूल रहे थे.

 

8 जुलाई को पुलिस के पास शिकायत मिली पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र जैन ने आरोपियों पर 10-10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था.तब से पुलिस इनकी तलाश में थी.बाकी के आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश पुलिस करवा रही है.पकड़े गए तीनों आरोपियों से बंदूकें बरामद नहीं हुई है.पुलिस इन बदमाशों से अपहृत चरवाहों के बारे में भी पूछताछ कर रही है.

 

एसपी बीरेंद्र जैन का कहना है कि जंगल में लोगों को डरा धमका कर फायरिंग करने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है.इनसे फिलहाल बंदूकें बरामद नहीं हुई है, अन्य आरोपी मौके का फायदा उठाकर भाग गए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.

 

जंगलों में हथियारों से लैस होकर टेरर टैक्स बसूलने का काम करते हैं बदमाश 

पुलिस के मुताबिक बंटी उर्फ रामगणेश रावत निवासी रायड़ी का पुरा कैमारा कलां थाना टेंटरा जिला मुरैना मुख्य आरोपी हैं.यह बदमाश लोगों को इकट्ठा करके जंगलों में पशु चरवाहों से चंदा बसूली करवाता है.यह बदमाश अपने साथियों को लेकर जंगल में पहुंचकर पशु चरवाहों से टेरर टैक्स बसूलने का काम करवाता है.जब पशु पालक इनकी बात नहीं मानते हैं तो यह बदमाश पशु पालकों के साथ मारपीट करते हैं और उन्हें जान से मारने की धमकी देते है.

श्योपुर जिले के जंगल में दहशत फैलाकर टेरर टैक्स बसूलने पहुंचे बदमाश 

पुलिस के अनुसार इन बदमाशों ने ढोढर थाना क्षेत्र भूतकछा गांव के जंगल की खिरखाई, पोलाहित,डोकरका गांव सहित अन्य खिरखाइयों में चंदा बसूली करने की बात भी स्वीकार भी की है.

पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जंगल सर्चिंग ऑपरेशन चलाया 

एसपी बीरेंद्र जैन के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया की मॉनिटरिंग में डीएसपी मुख्यालय पीएन गोयल सहित आधा दर्जन थाना प्रभारी व पुलिस टीम समेत साइबर सेल टीम को बदमाशों के हर मूवमेंट पर नजर रखने के लिए निर्देशित किया गया था. इसके अलावा 4 नामजद बदमाशों पर एसपी बीरेंद्र जैन ने 10-10 हजार के इनाम भी घोषित किया था.

 

मुखबिर तंत्र को मजबूत करते हुए पुलिस ने तीन बदमाशों महेंद्र परमार पुत्र उम्मेद परमार निवासी सेवर थाना सोना का गुर्जा, बंटी उर्फ राम गणेश उर्फ नारायण रावत निवासी रायड़ी का पुरा कैमरा कलां थाना टेंटरा जिला मुरैना और चंद्र दीप गोस्वामी निवासी ग्राम पिपरोनिया थाना पहाड़गढ़ को गिरफ्तार किया गया.

 

पुलिस द्वारा अन्य साथियों के बारे एवं अन्य किए गए अपराध की जानकारी भी प्राप्त की जा रही है.पुलिस ने जिला न्यायालय से आरोपियों के द्वारा इस्तेमाल किए गए हथियारों की बरामदगी के लिए दो दिन का पुलिस रिमांड की मांग की है.

बदमाशों को पकड़ने में इनकी अहम भूमिका रही

बदमाशों को पकड़ने में वीरपुर थाना प्रभारी भारत सिंह गुर्जर, ढोढर थाना प्रभारी श्यामवीर सिंह तोमर,गसवानी थाना प्रभारी रीना राजावत,रघुनाथपुर थाना प्रभारी धर्मेंद्र मालवीय, सामरसा चौकी प्रभारी रवि कुशवाह, और उनकी टीम प्रधान आरक्षक रामबरन रावत, आरक्षक सुदीप पांडे, आरक्षक भानु शांडिल्य, सहायक उप निरीक्षक पूरनलाल, प्रधान आरक्षक कुलदीप, प्रधान आरक्षक अमित, प्रधान अजय सिकरवार, आरक्षक विवेक, सुरेंद्र, प्रधान आरक्षक जगदीश, रंजीत, प्रधान आरक्षक बीरेंद्र, आरक्षक राजकुमार,आरक्षक शिवकुमार सहित साइबर सेल टीम की अहम भूमिका रही.

 

Advertisements