आतंकवाद ने तबाह किया टूरिज्म इकोसिस्टम: उमर अब्दुल्ला..

जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को एक बार फिर पहलगाम आतंकी हमले और उसके बाद जवाबी कार्रवाई को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने सीजफायर के बाद हालिया शांति, सुरक्षा और पर्यटन स्थिति को लेकर महत्वपूर्ण बातें की है. सीएम उमर ने भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर कहा कि सीमा पर शांति का माहौल है और गोलाबारी पूरी तरह से खत्म हो गई है.

Advertisement

सीएम उमर अब्दुल्ला ने भारत-पाकिस्तान संघर्ष के दौरान गोलीबारी में हुए नुकसान के आकलन की भी बात कही. उन्होंने यह स्पष्ट किया कि हालिया घटनाक्रम की वजह से हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार मिलकर काम करेगी जिससे स्थितियां पहले जैसी हो जाएं और आम आदमी की जिंदगी में खुशहाली आए. उमर अब्दुल्ला ने भारत सरकार की प्रतिनिधिमंडल भेजने की योजना की भी तारीफ की.

अब पूरा ध्यान अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा पर है- CM

पहलगाम हमले के बाद सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ करते हुए उमर अब्दुल्ला ने कहा कि आतंक के खिलाफ जीरो टॉलरेंस पर काम किया जा रहा है जो कि आतंक के खिलाफ एक सकारात्मक कदम है. उन्होंने भारत सरकार की प्रतिनिधिमंडल भेजने की योजना की तारीफ की और इसको महत्वपूर्ण कदम बताया है. अपने बयान में सीएम उमर अब्दुल्ला ने जम्मू कश्मीर के पर्यटन को लेकर भी चिंता जताई है.

उन्होंने कहा कि आतंकवाद की वजह से जम्मू कश्मीर में गर्मियों का पूरा टूरिज्म इकोसिस्टम खत्म हो गया है जिससे आम आदमी की जिंदगी नकारात्मक तरीके से प्रभावित हुई है. इस दौरान उन्होंने आगामी अमरनाथ यात्रा का भी जिक्र किया. सीएम अब्दुल्ला ने कहा कि अब आगे की स्थिति को देखते हुए पूरा ध्यान अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा पर केंद्रित है. उन्होंने कहा कि हम नहीं चाहते इसमें कोई अरचन आए.

भारत ने पेश की एकता की मिशाल

उमर अब्दुल्ला का बयान ऐसे समय में आया है जब भारत ने पाकिस्तानी आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर के जरिए आतंक के आकाओं को और उसके मददगार पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया है . ऐसे समय में पक्ष और विपक्ष के सभी नेता राजनीतिक बयानबाजी से अलग एकजुट होकर दुनिया को भारत की एकता की मिशाल पेश कर रहे हैं. भारत-पाकिस्तान के बीच 10 मई को सीजफायर पर सहमति बनी थी.

Advertisements