इजरायल की राजधानी तेल अवीव के पास जाफा में गोलीबारी की घटना सामने आई है. इस हमले में बताया जा रहा है कि 4 लोगों की मौत हुई है जबकि सात लोग घायल हो गए हैं. फायरिंग की वीडियो भी सामने आई है, जिसमें एक के बाद एक गोली चलने की आवाज सुनाई दे रही है. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस का कहना है कि जाफा में गोलीबारी एक संदिग्ध आतंकवादी हमला है.
इजरायली मीडिया में कहा जा रहा है कि दक्षिण तेल अवीव के जाफा में गोलीबारी की घटना में कई लोगों के हताहत हुए हैं. उन्हें मेडिकल एसिसटेंस दिया जा रहा है. घटना शहर के जेरूसलम स्ट्रीट पर हुई है. इजरायल के आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक पोस्ट में बताया गया है कि दोनों आतंकियों को मार गिराया गया है.
लाइट रेल स्टेशन के पास हुई फायरिंग
Right now, #TelAviv is under a severe terror attack. From Iran-backed terrorists, as well as rockets from Iran.
The war in Middle East has just been thrown wide open.
India 🇮🇳 must stand with its friend Israel 🇮🇱 at this hour. Unshakeably. pic.twitter.com/l7sRAUFkPQ— Abhijit Majumder (@abhijitmajumder) October 1, 2024
ताजा अपडेट में स्थानीय मीडिया ने बताया कि गोलीबारी की यह घटना मध्य इजरायली शहर में एक लाइट रेल स्टेशन के पास हुई. ट्रेन से उतरते समय दो आतंकवादियों को सुरक्षा बलों ने गोली मार दी. पुलिस को संदेह है कि कम से कम एक और आतंकवादी अभी भी इलाके में मौजूद है.
10 लोग घायल, कुछ की हालत गंभीर
डॉक्टरों का कहना है कि इस हमले में कई लोग हताहत हुए हैं. मैगन डेविड एडोम एम्बुलेंस सेवा का कहना है कि वह जाफा में गोलीबारी में घायलों का इलाज चल रहा है और बताया जा रहा है कि कई लोग बुरी तरह घायल हुए हैं और बेहोश हैं.
गोलीबारी में कम से कम 7 घायल
एमडीए (राष्ट्रीय एम्बुलेंस सर्विस) का कहना है कि जाफा में गोलीबारी में कम से कम 7 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से दो की हालत गंभीर है. दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं, दो मामूली रूप से घायल हैं, और एक अन्य को हल्की चोट आई है.