J-K: कुलगाम में आतंकी हमला, गोली लगने से रिटायर्ड सैनिक की गई जान, पत्नी और बेटी घायल

कुलगाम में आतंकियों ने रिटायर्ड फौजी के परिवार पर हमला कर दिया. इस हमले में रिटायर्ड फौजी, उनकी पत्नी और बेटी को गोली लगी. घटना के बाद तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान रिटायर्ड फौजी की जान चल गई. फिलहाल पत्नी और बेटी का इलाज चल रहा है. रिटायर्ड फौजी की पहचान बेहिबाग कुलगाम के मंजूर अहमद वागे के रूप में हुई है. घटना दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले की बताई जा रही है. फिलहाल सूचना लगते ही सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी करके आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है.

Advertisement

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकियों ने रिटायर्ड फौजी पर उनके घर में फायरिंग की. इस घटना में वह अपनी पत्नी और बेटी के साथ घायल हो गए. उन्हें तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल दो की हालत गंभीर बनी हुई है.

इस आतंकी हमले के तुरंत बाद आतंकियों को पकड़ने के लिए सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी. इस घटना से कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं. आपको बता दें कि यह कोई पहली बार नहीं है, जब रिटायर्ड फौजी या उसके परिवार पर जम्मू-कश्मीर में हमला किया है. इससे पहले भी इसी तरह रिटायर्ड फौजी का परिवार आतंकियों का शिकार हो चुका है.

Advertisements