पहलगाम में आतंकी हमला: सऊदी अरब का दौरा बीच में ही छोड़ नई दिल्ली लौट रहे पीएम मोदी 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर सऊदी अरब की ओर से आयोजित आधिकारिक रात्रिभोज में भाग नहीं लिया. उन्होंने अपनी सऊदी यात्रा को छोटा करने का फैसला लिया. आज रात वह भारत के लिए रवाना हो रहे हैं. बुधवार की सुबह भारत पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री दो दिनों के दौरे के लिए सऊदी गए थे. बुधवार को कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (सीसीएस) की बैठक में प्रधानमंत्री हिस्सा लेंगे.

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की हमले की निंदा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि वह हमले की निंदा करते हैं. उन्होंने लिखा, जो लोग इस जघन्य कृत्य के पीछे हैं, उन्हें कटघरे में लाया जाएगा और बख्शा नहीं जाएगा. आतंकवाद से लड़ने का हमारा संकल्प अडिग है.

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने हर किसी को हिलाकर रख दिया है. क्योंकि श्रीनगर से 100 करीब सौ किलोमीटर दूर, पहलगाम की बैसरन घाटी में, छुट्टी मनाते हुए, पर्यटकों पर आतंकियों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं.

सुरक्षा के दावों को दहशतगर्दों ने किया तार-तार

नए कश्मीर में सुरक्षा के तमाम दावों को दहशतगर्दों ने अपनी नापाक गोलियों से लहूलुहान कर दिया. पहलगाम में दहशतगर्दों ने एक दो नहीं बल्कि 26 सैलानियों को धर्म पूछकर चुन-चुन कर मारा गिराया.

हमले वाली जगह तक पहुंचना आसान नहीं

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में, जहां ये आतंकी हमला हुआ, वहां सिर्फ पैदल या फिर खच्चरों से ही पहुंचा जा सकता है.

आतंकियों ने कैसे किया हमला?

दोपहर तकरीबन ढाई बजे, 2-3 बंदूकधारी आतंकी, सेना की वर्दी पहनकर, बैसरन घाटी में घुसते हैं और घुड़सवारी कर रहे पर्यटकों पर गोलियां बरसाना शुरु कर देते हैं. हमला अचानक हुआ तो किसी को समझ में नहीं आयाय कई ज़ख्मी हो गए, तो हमले में कई घोड़े भी घायल हो गए. पर्यटकों को निशाना बनाने वाले कुछ आतंकी सेना की वर्दी में थे. इसके चलते स्थानीय लोगों के साथ टूरिस्ट भी आतंकी होने का अनुमान नहीं लगा पाए.

सज्जाद लोन का बयान

जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के प्रमुख सज्जाद लोन ने कहा कि आतंकवादियों से बड़ा कश्मीरियों का कोई दुश्मन नहीं हो सकता. उनकी जंग कश्मीरियों के आतिथ्य के खिलाफ है. वे चाहते हैं कि पर्यटक कश्मीर छोड़ दें और कश्मीरियों के पास आजीविका का कोई स्रोत न हो. वो हमारे बच्चों और आने वाली पीढ़ियों के दुश्मन हैं. वे आतंकवादी हैं. निहत्थे पर्यटकों को निशाना बनाना सबसे बड़ा पाप है. उन्हें न तो यहां माफ़ किया जाएगा, न ही भगवान की नज़र में.

रविंदर रैना का बयान

बीजेपी नेता रविंदर रैना ने कहा कि कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर कायराना आतंकी हमला किया है. कायर पाकिस्तानी आतंकवादी भारतीय सेना जम्मू-कश्मीर पुलिस और हमारे अर्ध सैनिक बलों के जांबाज वीरों का सामना नहीं कर सकते. इन कायर आतंकवादियों ने कश्मीर घूमने आए निहत्थे निर्दोष पर्यटकों को निशाना बनाया है.

Advertisements