भारत-पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव और ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधितकिया. इस दौरान उन्होंने आतंकवादियों और उनके सरपरस्तों को सख्त चेतावनी दी है. उन्होंने स्पष्ट किया कि अब भारत अपने नागरिकों, विशेष रूप से महिलाओं की अस्मिता और सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों को मुंहतोड़ जवाब देने में कोई हिचक नहीं करेगा. पीएम मोदी का ये संबोधन पहलगाम हमले के बाद पहली बार हुआ है, जिसने पूरे देश को झकझोर दिया था.
प्रधानमंत्री ने कहा कि आतंकी और उनके आका अब जान चुके हैं कि सिंदूर हटाने की कीमत क्या होती है. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को केवल एक सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि न्याय की प्रतिज्ञा को पूरा करने वाला ऐतिहासिक कदम बताया. पीएम मोदी के मुताबिक, यह सिर्फ जवाबी हमला नहीं था, बल्कि आतंक के खिलाफ एक नई रणनीतिक सोच और निर्णायक कार्रवाई का प्रमाण है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
मोदी ने बताया कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए वीभत्स हमले में आतंकियों ने धर्म पूछकर एक महिला को उसके पति के सामने मार डाला. यह हमला सिर्फ एक व्यक्ति पर नहीं, पूरे भारत के सौहार्द पर हमला था. इसके बाद देशभर में जनभावनाओं का ज्वार उमड़ा और सभी दलों ने एकजुट होकर सेना को आतंक के सफाए की पूरी छूट देने की मांग की. इस जनदबाव और सरकार के संकल्प के बाद ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया गया.
बहावलपुर और मुरीदके पर भी बोले पीएम
ऑपरेशन सिंदूर में भारत की सेना और खुफिया एजेंसियों ने पाकिस्तान के भीतर घुसकर बहावलपुर और मुरीदके जैसे आतंकी अड्डों को निशाना बनाया. पीएम मोदी ने कहा कि 100 से अधिक आतंकी मारे गए, जो खुलेआम पाकिस्तान की जमीन पर घूम रहे थे. हमने उन्हें एक झटके में खत्म कर दिया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान इतने बड़े हमले से बौखला गया और भारत पर जवाबी हमला करने की कोशिश की, लेकिन भारतीय सेना ने उनके मंसूबों को चकनाचूर कर दिया.
पीएम मोदी ने कहा कि क्या है ऑपरेशन सिंदूर?
पीएम ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर भारत की शक्ति, संवेदना और संकल्प का प्रतीक है. उन्होंने इसे भारत की बेटियों के सम्मान के लिए लड़ी गई निर्णायक लड़ाई बताया. साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे वीर जवानों ने असीम साहस का परिचय दिया है. मैं उनकी इस वीरता को देश की हर माता, बहन और बेटी को समर्पित करता हूं, पीएम मोदी ने कहा. उनका यह बयान न केवल पाकिस्तान को सीधा संदेश है, बल्कि भारत की आतंकवाद के खिलाफ बदलती नीति का संकेत भी है