पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज श्रीनगर के दौरे पर गए हैं. इस दौरान उन्होंने आतंकी हमले के पीड़ित से भी मुलाकात की. राहुल गांधी ने कहा कि आतंकवादियों का इरादा समाज को बांटना है और हमें आतंकवादियों को सफल नहीं होने देना है. मैं सभी को बताना चाहता हूं कि पूरा देश एक साथ खड़ा है. जो कुछ हुआ है उसके पीछे समाज को बांटने की मंशा है.
राहुल गांधी ने कहा कि ये देखकर दुख होता है कि कुछ लोग जम्मू-कश्मीर में हमारे भाई-बहनों पर हमला कर रहे हैं. जो कुछ भी हुआ है, उसके पीछे समाज को बांटने की मंशा है. मैंने घायल हुए लोगों में से एक पीड़ित से मुलाकात की है, साथ ही मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और एलजी मनोज सिन्हा से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि मेरा प्यार और स्नेह उन लोगों के प्रति है, जिन्होंने अपने परिवार के सदस्यों को खो दिया है. कल हमारी सरकार के साथ बैठक हुई. हमने कहा कि हम सरकार द्वारा उठाए जाने वाले हर कदम का समर्थन करते है.
राहुल गांधी ने कहा कि मैं यहां ये जानने आया हूं कि यहां पर क्या हो रहा है. जम्मू-कश्मीर के सभी लोगों ने इस हमले की निंदा की है और उन्होंने पूरे देश का समर्थन किया है. मैं सभी को बताना चाहता हूं कि पूरा देश एकजुट होकर खड़ा है. और यह बहुत महत्वपूर्ण है कि हर एक भारतीय एकजुट हो, एक साथ खड़ा हो, ताकि हम आतंकवादियों द्वारा किए जा रहे प्रयासों को विफल कर सकें.
राहुल गांधी ने आज जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से मुलाकात की और पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले को लेकर चर्चा की. अधिकारियों ने बताया कि राहुल गांधी ने पहले यहां सेना के अस्पताल में घायल पर्यटक से बातचीत की और अब्दुल्ला से उनके आवास पर मुलाकात की.
बता दें कि 22 अप्रैल (मंगलवार) को दक्षिण कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में आतंकी हमला हुआ था. इसमें 26 निर्दोष पर्यटकों की मौत हो गई थी, जबकि कई घायल हो गए थे. इस हमले के बाद पूरे देश में गुस्सा और गम है.