Vayam Bharat

‘हमले की लाइव रिकॉर्डिंग के लिए आतंकियों ने पहने थे बॉडीकैम, बंदूक की नोक पर…’, कठुआ हमले में नए खुलासे

जम्मू कश्मीर के कठुआ में रविवार को हुए आतंकी हमले में नए खुलासे हुए हैं. सूत्रों के हवाले से पता चला है कि कठुआ हमले के दौरान आतंकियों ने बॉडीकैम पहने हुए थे. इसका मकसद यही था कि पाकिस्तान में बैठे इन आतंकियो के आकाओं ने इन्हें हमले का लाइव वीडियो रिकॉर्ड करने का आदेश दिया था.

Advertisement

पाकिस्तान पोषित आतंकी जम्मू कश्मीर में भारतीय फौज से सीधे मुकाबला करने में फेल हो रहे है तो ऐसे में उन्होंने आतंक फैलाने के लिए डिजिटल टेरर प्लान तैयार किया है. खुफिया एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI डिजिटल डिवाइस ट्रेंड आतंकियों को घुसपैठ करा रहा है. हाल के दिनों में हुए आतंकी हमलों में आतंकियों के पास से मिली सामग्री से इसका खुलासा हुआ है.

सूत्रों की माने तो आतंकियों को इन्क्रिप्टेड डिजिटल मैप, ऑफलाइन लोकेशन ऐप के साथ कश्मीर में दाखिल कराने की साजिश रचा है. पिछले कुछ महीनों में मारे गए आतंकियों के पास से इन्क्रिप्टेड डिजिटल मैप बरामद हुए हैं. डिजिटल मैप में पहले से घुसपैठ के रास्ते फीड होते हैं, जिनका इस्तेमाल आतंकी करते हैं. यही नहीं सीमापार से मिल रहे निर्देशों के लिए भी आतंकी इन ऐप का इस्तेमाल करते हैं.

सूत्रों के मुताबिक, आतंकियों को जैश के आकाओं ने ये भी निर्देश दिया गया है कि वो भारतीय सुरक्षाबलों पर हमले की लाइव वीडियो रिकॉर्डिंग करे. आतंकियों को इसके लिए बॉडीकैम और हैंडकैमरा दिए गए हैं.

ग्रामीणों से बंदूक की नोक पर बनवाया खाना

सूत्रों के मुताबिक, इस मामले में 20 से अधिक संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जांच में पता चला है कि आतंकियों ने गांव में घुसकर कई ग्रामीणों को बंदूक की नोक पर खाना बनाने को मजबूर किया था. इन आतंकियों की योजना सुरक्षाबलों के हथियार छीनने की भी थी, जो सफल नहीं हो पाई. जांच में पता चला है कि हमले में घायल होने के बावजूद जवानों ने आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया और उनके मंसूबों को कामयाब नहीं होने दिया.

सूत्रों का कहना है कि आतंकी अब पूरे प्लान के तहत ऐसे इलाकों में हमला कर रहे हैं, जो सैन्य प्रतिष्ठानों से दूर हैं और जहां सड़क कनेक्टिविटी सही नहीं है. इसके पीछे की वजह यही है कि हमले की स्थिति में सुरक्षाबलों को अतिरिक्त सैन्य मदद पहुंचाने में सामान्य से देर लगेगी.

ट्रक ने किया था सेना के काफिले को ओवरटेक

जांच में पता चला है कि हमले से ठीक पहले पहाड़ी पर एक ट्रक ने सेना के काफिले की गाड़ियों को ओवरटेक किया था. जैसे ही सेना के वाहन स्लो हुए तो आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी और हमले में 5 जवान शहीद हो गए. 5 अन्य घायल हो गए.

अधिकारियों के अनुसार, माचेडी-किंडली-मल्हार पहाड़ी सड़क पर सेना के वाहनों के पीछे एक ट्रक चल रहा था. लेकिन, लोहाई मल्हार में बदनोटा गांव के पास जब आतंकवादियों ने सेना के वाहनों पर दो अलग-अलग दिशाओं से गोलीबारी शुरू की तो यह ट्रक स्लो हो गया.

ट्रक चालक पर संदेह जताया जा रहा है. अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या इस ट्रक ड्राइवर ने पुलिया पर ओवरटेक मांगकर जानबूझकर सैन्य काफिले को निकलने में देरी करवाई है? माना जा रहा है कि ट्रक चालक ने जानबूझकर पुलिया पर पास (ओवरटेक) मांगा था. एक अधिकारी ने नाम ना छापने की शर्त पर कहा, आमतौर पर इन क्षेत्रों में सेना के वाहनों को प्राथमिकता दी जाती है, लेकिन ट्रक ने फिर भी पास मांगा, जिससे दोनों वाहनों की स्पीड धीमी हो गई.

कैसे हुआ था कठुआ हमला?

जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में आठ जुलाई को सुरक्षाबल कठुआ के बडनोटा में तलाशी अभियान चला रहे थे. तभी आतंकियों ने घात लगाकर हमला किया. आंतकियों ने पहले सेना के वाहनों पर ग्रेनेड फेंके और फिर फायरिंग की. यहां पहले हुए हमलों की तरह ड्राइवर को भी निशाना बनाया गया.

इलाके में रेकी के लिए स्थानीय गाइड ने आतंकियों की मदद की थी. इन गाइडों ने आतंकियों को खाना भी मुहैया कराया था और उन्हें पनाह दी थी. हमले को अंजाम देने के बाद इन स्थानीय गाइड ने आतंकियों को छिपने में भी मदद की थी.

Advertisements