15 जुलाई को यहां खुलेगा Tesla का पहला शोरूम, Elon Musk भी आ सकते हैं इंडिया

टेस्ला कंपनी 15 जुलाई 2025 को भारत में अपना पहला शोरूम शुरू करने जा रही है. लॉन्च इवेंट मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में होगा. माना जा रहा है कि टेस्ला के सीईओ एलन मस्क खुद इस इवेंट में शामिल होंगे. इतना ही नहीं इस मौके पर वे भारत में स्टारलिंक इंटरनेट सेवा की शुरुआत का ऐलान भी कर सकते हैं.

टेस्ला भारत में अपना पहला आधिकारिक शोरूम मुंबई के BKC इलाके में खोल रही है. इस शोरूम में ग्राहक टेस्ला की इलेक्ट्रिक कारें और टेक्नोलॉजी को करीब से देख सकेंगे. टेस्ला भारत में सबसे पहले Model Y कार लॉन्च करेगी. इसकी कीमत लगभग ₹70 लाख (एक्स-शोरूम) रहने की उम्मीद है. यह कार टेस्ला की जर्मनी स्थित फैक्ट्री से भारत लाई जाएगी, जहां दाईं ओर स्टीयरिंग वाली कारें बनती हैं, जो भारत के लिए जरूरी है.
Model Y भारत में टेस्ला की प्रमुख कार होगी, लेकिन भविष्य में कंपनी और भी मॉडल्स लाने की योजना बना रही है, क्योंकि देश में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की मांग तेजी से बढ़ रही है. शुरुआत में टेस्ला भारत में गाड़ियां इम्पोर्ट करेगी, लेकिन आने वाले समय में कंपनी भारत में ही गाड़ियां बनाने पर भी विचार कर सकती है. भारत सरकार एक नई इलेक्ट्रिक व्हीकल नीति पर काम कर रही है, जिसमें स्थानीय निर्माण करने वाली कंपनियों को टैक्स में छूट और अन्य लाभ मिल सकते हैं. इससे टेस्ला को भारत में अपना प्लांट लगाने में मदद मिल सकती है.

स्टारलिंक भी हो सकता है लॉन्चटेस्ला के साथ-साथ एलन मस्क भारत में अपनी इंटरनेट सेवा Starlink को भी लॉन्च कर सकते हैं. हाल ही में स्टारलिंक को भारत के IN-SPACe विभाग से सैटेलाइट कम्युनिकेशन सेवा देने की मंजूरी मिल गई है. स्टारलिंक का उद्देश्य देश के दूरदराज और ग्रामीण इलाकों तक हाई-स्पीड इंटरनेट पहुंचाना है. हालांकि, इसे पूरी तरह शुरू करने से पहले कुछ और सरकारी मंजूरी लेना जरूरी होगा. 15 जुलाई को होने वाला टेस्ला का यह लॉन्च इवेंट भारत के ऑटोमोबाइल और डिजिटल क्षेत्र के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है. टेस्ला की Model Y कार की लॉन्चिंग के साथ-साथ स्टारलिंक की घोषणा हो सकती है.

Advertisements
Advertisement