Vayam Bharat

Donald Trump की जीत से ऐसा झूमा Tesla का शेयर… एलन मस्क ने झटके में कमा डाले ₹200000Cr

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आ चुके हैं और डोनाल्ड ट्रंप फिर से प्रेसिडेंट (Donald Trump President) चुने गए हैं. उन्होंने भारतीय मूल की कमला हैरिस को हराया. ट्रंप की जीत से अमेरिकी बाजारों (US Stock Market) में रौनक दिखी, तो भारतीय शेयर बाजार भी खूब उछला. इस बीच दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क पर भी पैसों की बारिश हुई और उन्होंने महज 24 घंटे में ही 2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा छाप डाले. दरअसल, US Market में तेजी के बीच उनकी कंपनी टेस्ला का शेयर (Tesla Share) 15 फीसदी तक उछल गया.

Advertisement

ट्रंप जीते, तो अमेरिकी बाजार में बहार
US Election में डोनाल्ड ट्रंप ने जीत हासिल की, तो अमेरिकी शेयर बाजार में जोरदार उछाल देखने को मिला. डाऊ जोन्स (Dow Jones) में 1508 अंक या 3.57 फीसदी की तेजी आई और ये 43,729 के लेवल पर पहुंच गया. तो वहीं S&P500 भी ताबड़तोड़ रफ्तार के साथ भागते हुए 2.53 फीसदी उछल गया. यही नहीं Nasdaq में भी करीब 3 फीसदी की बढ़त देखने को मिली. अमेरिकी बाजार में आए इस उछाल के चलते तमाम कंपनियों के शेयर रिकॉर्ड तेजी के साथ भागे और एलन मस्क से लेकर जेफ बेजोस तक की नेटवर्थ में जोरदार उछाल देखने को मिला.

झटके में इतनी बढ़ी मस्क की दौलत
ट्रंप की जीत से अमेरिकी बाजार में आई इस तेजी से सबसे ज्यादा फायदा दुनिया के सबसे अमीर इंसान (World’s Richest Person) एलन मस्क को हुआ और उनकी नेटवर्थ में तगड़ा उछाल देखने को मिला. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, Elon Musk Net Worth 26.5 अरब डॉलर या करीब 22,32,65 करोड़ रुपये से ज्यादा बढ़ गई. संपत्ति में इस बढ़ोतरी के बाद एलन मस्क की नेटवर्थ 290 अरब डॉलर हो गई है.

Tesla Stock में तेजी का असर
एलन मस्क की संपत्ति में इस उछाल के पीछे उनकी इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला के शेयरों में आई जोरदार तेजी है. दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप के जीतने की खबर से Tesla Share करीब 15 फीसदी तक उछल गया. टेस्ला का शेयर 284.67 डॉलर के लेवल पर ओपन हुआ था और ये 289.59 डॉलर के लेवल तक उछला. मार्केट की क्लोजिंग पर एलन मस्क का ये स्टॉक 14.75 फीसदी की जबर्दस्त बढ़त लेकर 288.53 डॉलर पर क्लोज हुआ.

इन अरबपतियों की दौलत में भी उछाल
अमेरिकी शेयर मार्केट में तेजी का असर सिर्फ एलन मस्क की दौलत पर ही दिखाई नहीं दिया, बल्कि Top-10 Billionaires की लिस्ट में शामिल अन्य दिग्गजों की संपत्ति में भी जोरदार इजाफा देखने को मिला है. ब्लूमबर्ग के मुताबिक, अमेजन के जेफ बेजोस को बीते 24 घंटे में ही 7.14 अरब डॉलर का प्रॉफिट हुआ और उनकी नेटवर्थ 228 अरब डॉलर हो गई. इसके अलावा लैरी एलिसन ने 9.88 अरब डॉलर कमाए, लैरी पेज ने 5.53 अरब डॉलर, तो वॉरेन बफे को 7.58 अरब डॉलर का फायदा हुआ.

भारतीय बाजार ने भी किया ट्रंप को सलाम
अमेरिकी बाजार ही नहीं, बल्कि भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) ने भी अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव में जीत दर्ज करने पर ट्रंप को सलाम किया और Sensex-Nifty तूफानी तेजी के साथ क्लोज हुए. दिनभर ग्रीन जोन में कारोबार करने के बाद बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 901.50 अंक की बढ़त लेकर 80,378.13 के लेवल पर क्लोज हुआ, तो वहीं एनएसई का निफ्टी 273.05 अंक चढ़कर 24,486.35 के स्तर पर बंद हुआ.

Advertisements