Vayam Bharat

भारत का वो गांव, जहां इंसान को बना देते थे लोमड़ी, तोता! कोई नहीं करता जाने की हिम्मत

अक्सर लोग अलग-अलग गांवों में जाने की इच्छा रखते हैं और वहां का कल्चर देखते हैं. लेकिन, भारत में एक ऐसा गांव भी है, जहां जाने से पहले लोग 100 बार सोचते हैं. अगर कोई जाने का मन बना भी ले तो कोई भी टैक्सी वाला वहां जाने के लिए तैयार नहीं होता है. लोगों का ये सोचना है कि अगर इस गांव में जाएंगे तो पता नहीं वापस आ पाएंगे या नहीं. कई लोगों को डर रहता है कि यहां जाने पर इंसानों को तोता, लोमड़ी आदि बना दिया जाता है. ऐसे में वहां जाने का रिस्क कोई नहीं लेता है. अब सवाल है कि आखिर ये गांव कहां है और आखिर क्यों इस गांव के लिए इतने नेगेटिव बातें प्रसारित की जाती है…

Advertisement

तो आपको बता दें कि ये गांव असम में है. ये असम के मशहूर शहर गुवाहाटी से 50 किलोमीटर दूर है, जिसका नाम मायोंग है. इसका कनेक्शन महाभारत से भी बताया जाता है. इस गांव के खौफनाक होने का कारण है काला जादू. इस गांव में एक बड़ा वर्ग काला जादू का ही काम करता है और यहां काला जादू से जुड़ा एक म्यूजियम भी है. इस म्यूजियम में काला जादू से जुड़ी कई चीजें रखी हैं और यहां रिसर्च सेंटर भी है. इस गांव को ब्लैक मैजिक कैपिटल भी कहा जाता है. कहा जाता है कि गांव के अधिकतर लोग काला जादू जानते हैं और यहां अच्छे बुरे कई तरह के जादू किए जाते हैं.

काले जादू का है म्यूजियम

कहा जाता है कि एक वक्त यहां इंसानों की बलि दी जाती थी. इसके लिए गांव में एक स्थान भी है, जहां किसी की मूर्ति नहीं है और बलि दिए जाने वाला एक हथियार रखा है. ये मंदिर है, मगर यहां कोई मूर्ति नहीं है. इस जगह पर गांव से बाहर के किसी भी व्यक्ति की एंट्री नहीं है. अब यहां जाने से लोग डरने लगे हैं. यहां बने इस म्यूजियम में कई अलग-अलग आइटम हैं जो तंत्र-मंत्र की विद्या लिखी हुई हैं. एक कहानी ये भी है कि एक बार यहां बाघ आदमखोर हो गया था और उससे बचने के लिए लोगों ने उसे जादू से ही बेहोश कर दिया था.

किस तरह के होते हैं काले जादू?

इन काले जादू में अच्छे और बुरे तरह के दोनों तरह के जादू होते हैं. जैसे एक यहां बाटी चोरण मंत्र से आंखों की दिक्कत दूर करने दावा किया जाता है. इसके लिए यहां चोरन मंत्र से चोरी का पता लगाया जाता है और जोरा मंत्र से दर्द भगाया जाता है. वहीं बन कोटा वाली विद्या से भूत निकालने का दावा किया जाता है और इसमें बीमारी ठीक करने, दुश्मन को मारने जैसी विद्या भी शामिल है. लेकिन, यहां के लोग गांव से बाहर वाले लोगों को ये मंत्र नहीं सिखाते हैं.

बना देते हैं थे तोता लोमड़ी

इंसानों को जानवर बनाए जाने की कहानी काफी पुरानी है. कहा जाता है कि एक वक्त यहां महिलाओं का राज था और इसका नतीजा ये था कि यहां कोई पुरुष नहीं आता था. ये महिलाएं पुरुष के आने पर उसे जानवर बना देती थी और लंबे समय तक वश में रखती थीं. इस वजह से यहां जानवर बनाने की कहानियां प्रचलित हैं.

Advertisements