सोनभद्र में दहशत फैलाने वाला 14 फीट का मगरमच्छ जाल में फंसा, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस

सोनभद्र: जुगैल थाना क्षेत्र में इन दिनों ग्रामीणों के लिए खौफ का पर्याय बना हुआ एक 14 फीट लंबा मगरमच्छ आखिरकार वन विभाग की टीम के जाल में फंस गया. यह मगरमच्छ पिछले कई दिनों से इलाके में अपनी मौजूदगी से दहशत फैला रहा था, लेकिन अब इसके पकड़े जाने से लोगों ने राहत की साँस ली है. यह पूरा मामला जुगैल थाना क्षेत्र के अघोरी गाँव का है. स्थानीय लोगों ने सोन नदी में एक विशाल मगरमच्छ को देखा, जिसकी सूचना तुरंत वन विभाग को दी गई.

Advertisement1

सबसे हैरान करने वाली बात यह थी कि इस मगरमच्छ के गले में एक कॉलर लगा हुआ था, जिससे उसकी लोकेशन लगातार ट्रैक की जा रही थी. सूचना मिलते ही मध्य प्रदेश से एक विशेष टीम सोनभद्र पहुँची और स्थानीय वन विभाग के साथ मिलकर बचाव अभियान शुरू किया. कई घंटों तक चली इस मशक्कत के बाद, टीम ने सोन नदी में जाल बिछाकर इस 14 फीट लंबे मगरमच्छ को सफलतापूर्वक पकड़ लिया. मगरमच्छ को पकड़ने की इस कार्रवाई के दौरान मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद रहे.

ग्रामीणों का कहना है कि नदी में मगरमच्छ की मौजूदगी के कारण वे डरे हुए थे और कई लोग नदी किनारे जाने से भी बच रहे थे. लेकिन अब इसके पकड़े जाने के बाद गाँव में खुशी का माहौल है. वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह मगरमच्छ अब सुरक्षित है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. इस घटना ने एक बार फिर वन्यजीवों और मानव के बीच बढ़ते संघर्ष पर ध्यान आकर्षित किया है, लेकिन समय रहते मगरमच्छ को पकड़ लेने से एक बड़ा खतरा टल गया है.

 

Advertisements
Advertisement