PM Kisan Samman Nidhi: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को हर साल तीन किस्तों में कुल 6000 रुपये दिए जाते हैं. 24 फरवरी 2025 को प्रधानमंत्री द्वारा पीएम किसान निधि की 19वीं किस्त जारी की गई थी. अब चार महीने पूरे होने के बाद कभी भी पीएम मोदी द्वारा 20वीं जारी की जा सकती है. हालांकि अभी तक इसकी कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं हुई है.
पीएम किसान 20वीं किस्त कब जारी होगी?
किसानों को बेसब्री से 20वीं किस्त का इंतजार है. माना जा रहा था कि 18 जुलाई 2025 को 20वीं किस्त जारी हो सकती है, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दिन मोतिहारी जाएंगे. लेकिन अब ऐसी उम्मीद कर नजर आ रही है क्योंकि सरकार की तरफ इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है. अगर आप PM Kisan योजना के लाभार्थी हैं, तो ये चेक कर सकते हैं कि आपकी अगली किस्त की क्या स्थिति है. यहां हम आपको स्टेप-बाय-स्टेप पूरा प्रोसेस बताएंगे.
पीएम किसान की 20वीं किस्त चेक करने के 6 स्टेप्स क्या हैं?
ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं: सबसे पहले PM Kisan की आधिकारिक वेबसाइट (https://pmkisan.gov.in) पर जाएं.
‘Beneficiary Status’ विकल्प चुनें: होमपेज पर ही आपको ‘Beneficiary Status’ का विकल्प दिखाई देगा, इसपर क्लिक करें.
जानकारी भरें: अब आपका फॉर्म खुलेगा जहां आपको अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर या बैंक खाता नंबर में से कोई एक दर्ज करना होगा.
कैप्चा कोड डालें: सुरक्षित सत्यापन के लिए कैप्चा कोड डालें.
सबमिट करें: सारी जानकारी भरने के बाद ‘Get Data’ बटन पर क्लिक करें.
स्थिति देखें: आपकी 20वीं किस्त सहित सभी किस्तों की जानकारी आपकी स्क्रीन पर नजर आ जाएगी. यहां आप यह भी देख सकेंगे कि आपकी किस्त कितनी राशि की है और कब ट्रांसफर हुई है.
पीएम किसान के लिए आधार OTP आधारित ई-केवाईसी कैसे करें?
PM-Kisan पोर्टल पर लॉगिन करें: https://pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाएं और अपने आधार नंबर से लॉगिन करें.
ई-केवाईसी विकल्प चुनें: लॉगिन के बाद ‘आधार OTP आधारित ई-केवाईसी’ विकल्प पर क्लिक करें.
OTP प्राप्त करें: आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक छह अंकों का OTP आएगा.
OTP दर्ज करें: प्राप्त OTP को सही ढंग से पोर्टल में दर्ज करें और सत्यापित करें
पुष्टि संदेश प्राप्त करें: सत्यापन सफल होने पर प्राप्त पुष्टिकरण संदेश देखें.
अगर OTP आधारित ई-केवाईसी विफल हो जाए तो क्या करना चाहिए?
पीएम किसान योजना संबंधी किसी भी तरह की समस्या पर किसान ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं. पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर संपर्क कर सकते हैं. यहां भी आपके हर समस्या का समाधान किया जाएगा. इसके अलावा किसी भी प्रकार की समस्या के लिए नजदीकी CSC सेंटर से संपर्क कर सकते हैं.