35 साल की भाभी के साथ 26 साल का देवर चार दिन से था गायब, घर वालों के सामने दोनों ने वाटरफॉल में लगा दी छलांग

जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत बहुती जलप्रपात में एक देवर और भाभी ने छलांग लगा दी है। घटना गत बुधवार की देर शाम की बताई गई है। सूचना मिलने के साथ ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों तथा गोताखोरों के मदद से उनकी तलाश शुरू कर दी है।

Advertisement1

नईगढ़ी थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर ने बताया है कि देवर-भाभी ने परिवार के सामने बहुती वाटरफॉल में छलांग लगा दी। इससे पहले दोनों ने मांग भरने का वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। एसडीआरएफ की टीम दोनों की तलाश कर रही है। घटना बुधवार शाम की है।

पुलिस ने बताया कि देवरा खटखरी के ग्राम तेलिया बूढ़ के रहने वाले दिनेश साहू उम्र 26 वर्ष और उसकी भाभी शकुंतला साहू उम्र 35 वर्ष चार दिन से लापता थे। गत बुधवार देर शाम को दोनों बहुती वाटरफॉल पर पहुंचे। उनके परिजन उन्हें समझाने मौके पर पहुंचे थे जिन्हें देखते ही दोनों ने बहुती जलप्रपात में छलांग लगा दी।

मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को जानकारी दी थी। नईगढ़ी और शाहपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। रात होने के कारण सर्च ऑपरेशन नहीं चलाया गया। गुरुवार सुबह दोनों की तलाश शुरू की गई।

चार दिन पहले ही लापता हो गए थे दोनों

पुलिस ने बताया कि दिनेश के चाचा राजबली साहू ने अपने बयान में बताया है कि गत 19 जुलाई को शकुंतला और दिनेश घर से कहीं चले गए थे। आसपास तलाश करने के बाद पता चला कि दोनों छत्तीसगढ़ चले गए हैं। गत बुधवार को दिनेश ने मोबाइल पर दोनों का फोटो लगाया, जिसमें वो शकुंतला की मांग में सिंदूर डाल रहा था।

राजबली साहू ने बताया कि दोनों के बहुती वाटरफॉल पर होने की सूचना मिली। शकुंतला की मां परिजनों के साथ मौके पर पहुंची और हमें भी सूचना दी। हम सभी जलप्रपात पहुंचे और उनसे बात करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने छलांग लगा दी।

घटना के समय मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को बताया है कि बहुती जलप्रपात पर दोनों चुपचाप बैठे थे। कुछ लोग वहां आए और उनसे बातचीत करने का प्रयास करने लगे। कोई कुछ समझ ही नहीं पाया और लड़के ने छलांग लगा दी। इसके बाद महिला भी कूद गई।

15 साल पहले हुई थी शादी, 3 बेटियां भी हैं

शाहपुर के ग्राम गौरी के रहने वाले शकुंतला साहू के पिता चंद्रशेखर साहू ने बताया, करीब 15 साल पहले बेटी का विवाह हीरालाल साहू से किया था। विवाह के बाद से सब कुछ सामान्य चल रहा था। उनकी तीन बच्चियां भी हैं। बेटी ने कभी कोई शिकायत नहीं की। पता नहीं उसने अचानक ऐसा कदम क्यों उठाया।

Advertisements
Advertisement