बिलासपुर सकरी क्षेत्र में हिस्ट्रीशीटर संजू त्रिपाठी की गोली मारकर हत्या के बाद फरार आरोपी को पुलिस ने वाराणसी से पकड़ लिया है। पुलिस और एसटीएफ की फील्ड यूनिट टीम ने शुक्रवार की रात फत्तेपुर मोड़ पर वाहन चेकिंग के दौरान आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 315 बोर का एक देसी तमंचा, दो कारतूस और 200 रुपये जब्त किया है।
बता दें कि आरोपी के खिलाफ सकरी के अलावा बिहार, नोयडा और वाराणसी में हत्या, लूट, आर्म्स और एनडीपीएस एक्ट के मामले दर्ज हैं। वाराणसी के बड़ागांव थाना प्रभारी अतुल कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम शुक्रवार रात वाहनों की चेकिंग कर रही थी।
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
इस दौरान वहां पर वाराणसी एसटीएफ फील्ड यूनिट के एसआइ शहजाद खान की टीम पहुंची। टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक इनामी अपराधी इस रास्ते से गुजरने वाला है। इसे देखते हुए पुलिस ने चारों तरफ घेराबंदी कर सघन चेकिंग अभियान शुरू किया। टीम ने देखा कि एक व्यक्ति पैदल ही कपसेठी से बड़ागांव की तरफ आ रहा है।
पुलिस के इशारा करने पर वह भागने लगा। उसे घेरकर पुलिस ने पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम विनय कुमार द्विवेदी ऊर्फ बासू उर्फ गुरुजी बताया। कहा, वह चित्रकूट के मानिकपुर थाना अंतर्गत चमरौहा गांव का निवासी है। उस पर एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।