दिल्ली पुलिस ने एक 26 वर्षीय व्यक्ति को अपनी प्रेमिका की हत्या कर उसकी मौत को आत्महत्या दिखाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. शुक्रवार को उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के ओम नगर इलाके में एक 23 वर्षीय महिला अपने घर के फर्श पर मृत पाई गई थी. उसके गले में दुपट्टा बंधा हुआ था. दुपट्टे का एक सिरा छत पर लगे पंखे से बंधा हुआ था.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले की प्रारंभिक जांच में गड़बड़ी का संदेह पैदा हुआ. इसके बाद क्राइम सीन रीक्रिएट किया गया. इस दौरान पता चला कि महिला ने आत्महत्या नहीं की है, बल्कि हत्या के बाद उसके शव को लटकाया गया है. साक्ष्यों से पता चला कि कोई व्यक्ति छत के रास्ते घर में घुसा था. उस व्यक्ति ने ही महिला की हत्या की थी.
इसके बाद मौत को आत्महत्या का नाटक करके जांच को गुमराह करने की कोशिश में उसके शव को दुपट्टे से लटका दिया था. सीसीटीवी फुटेज की जांच और स्थानीय पूछताछ के बाद शाकिर (26) नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. वो पहले डिलीवरी बॉय का काम करता था. पीड़िता के साथ उसके प्रेम संबंध थे. उसने बेवफाई के संदेह में महिला की हत्या की है.
बताते चलें कि पिछले साल सितंबर में दिल्ली के मुकुंदपुर में भी प्रेम प्रसंगों के बीच एक खौफनाक वारदात सामने आई थी. यहां चार बच्चों की मां ने अपने प्रेमी को पत्थर से कूचल कर और चाकू गोदकर मौत के घाट उतार दिया था. प्रेमी शादीशुदा था और प्लंबर का काम करता था. महिला ने खुद ही थाने में जाकर अपना गुनाह कबूल कर लिया था.
पुलिस ने बताया था कि चार बच्चों की मां मुकुंदपुर इलाके में रहती थी. महिला के पति की छह साल पहले मौत हो चुकी थी. उसका अफेयर करीब दो साल से एक प्लंबर के साथ चल रहा था, जोकि शादीशुदा था. उसका एक बच्चा भी था. सबकुछ ठीक ही चल रहा था, बस दिक्कत एक ही थी कि प्लंबर शराब बहुत पीता था, जिसके बाद नशे मारपीट करता था.
एक दिन शराब के नशे में आकर उसका प्रेमी मारपीट करने लगा, जिससे गुस्साई महिला ने अपने घर के अंदर ही रखे मसाला पीसने वाला पत्थर उसके सिर में मार दिया. इसके बाद तब तक हथौड़े से मारते रही, जबतक कि वो गिरकर बेहोश नहीं गया. महिला ने चाकू से गोद कर उसे मौत के घाट उतार दिया. महिला ने खुद ही थाने में आकर गुनाह कबूल कर लिया.