इटावा में पुलिस को चकमा देकर भागा अभियुक्त, अस्पताल में पकड़ा गया

भरथना,इटावा भरथना कोतवाली पुलिस की मामूली चूक का फायदा उठाकर एक वांछित अभियुक्त विकास उर्फ अकास 22 पुत्र मनोज कुमार निवासी ग्राम कदमपुर थाना बकेवर बुधवार की दोपहर 1 बजे भरथना सामुदायक स्वास्थ्य केन्द्र से भाग निकला.

हालंकि घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई,इस बीच अस्पताल में मौजूद मरीजों के साथ आए उनके तीमारदार और अन्य लोगों ने अस्पताल से पुलिस को चकमा देकर भाग रहे वांछित अभियुक्त को कुछ दूरी पर दौड़कर दबोच लिया और पुलिस के सुपुर्द कर दिया. मेडिकल को लाए गए वांछित अभियुक्त के भागने की खबर से अस्पताल में बुरी तरह हड़कंप मच गया.

पुलिस के अनुसार पुलिस टीम ने वांछित अभियुक्त विकास उर्फ अकास को मु०अ०सं०367/2021 धारा 4/25 के तहत बीती मंगलवार की रात साढ़े 8 बजे एक देशी 315 बोर तमंचा दो जिंदा कारतूस के साथ सादिकपुर व पाली खुर्द तिराहे से गिरफ्तार किया था.

अस्पताल में घटना के दौरान एक मरीज रामानंद ने बताया यदि अस्पताल के तीमारदार और अन्य लोग अभियुक्त के पीछे  दौड़ लगाकर नही पकड़ते तो अभियुक्त भाग निश्चित भाग जाने में सफल हो जाता.

Advertisements
Advertisement