दोस्त को पत्नी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख गुस्से में आया आरोपी, ईंट मारकर कुचला सिर

उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक युवक की सिर पर ईंट मारकर हत्या कर दी गई। आरोपी ने पत्नी के साथ दोस्त को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। गुस्से में उसने ईंट मार-मारकर उसका सिर कुचल दिया, जिससे मौके पर ही मौत हो गई।

ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क कोतवाली क्षेत्र में एक विश्वविद्यालय बन रहा है। हरिमोहन (बिहार जिला मोतिहारी, थाना मरहंगी के विशनपुर वेराटांड) और गोलू कुमार (मुजफ्फरपुर थाना साहिबगंज गांव नीरपुर ) वहां मजदूरी करते हैं। यह दोनों रविवार देर रात शराब पी रहे थे।

दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देखा

  • एसीपी अवनीश दीक्षित ने बताया कि दोनों बहुत नशे में थे। इस हालतमें गोलू कुमार हरिमोहन की पत्नी के पास चला गया। जहां दोनों को आपत्तिजनक हालत में हरिमोहन ने देख लिया। गुस्से में आकर उसने पास ही रखी ईंट उठाकर गोलू के सिर पर कई वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
  • साइट रहने वाले दूसरे मजदूरों ने खून से सने गोलू को देखकर तुरंत ही पुलिस को खबर दी। पुलिस उसको लेकर नजदीक अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसको मृत घोषित कर दिया।

गोलू पर था पत्नी के साथ अवैध संबंधों का शक

पुलिस की पूछताछ में हरिमोहन ने बताया कि मोनू का पत्नी से अवैध संबंध था। इस बात को लेकर काफी झगड़ा भी हुआ, लेकिन वह हरकतें नहीं सुधार रहा था।

शिकायत के आधार पर होगी कार्रवाई

एडीसीपी ग्रेटर नोएडा सुधीर कुमार ने कहा कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। हरिमोहन को हिरासत में लेकर पूरी जांच कर रहे हैं। आगे की कार्रवाई शिकायत के आधार पर होगी।

Advertisements
Advertisement