उत्तर प्रदेश : इटावा में पुलिस ने एक परिवार को न्याय दिलाने का काम किया है. यहां पुलिस ने कड़ी प्रयास के बाद बच्चे की हत्या के मामले में एक आरोपी को सबूतों के आधार पर माननीय न्यायालय में पेश किया। जहां पर उसको न्यायालय ने उम्र कैद की सजा सुनाई.
आरोपी को सुनाई गई उम्र कैद की सजा
इटावा जिले में पुलिस के द्वारा पैरवी करते हुए एक आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है. बताते चलें कि एक व्यक्ति पर एक बच्चे की हत्या करने का आरोप था जिसको पुलिस ने गंभीरता के साथ लिया मामले की पैरवी की गवाहों को कोर्ट में पेश किया। जहां पर माननीय न्यायालय ने पूरी मामले को गंभीरता से लिया सबूत के आधार पर आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई.
बच्चे की हत्या में 6 साल बाद आरोपी को मिली उम्र क़ैद की सजा
जसवंतनगर थाने में 18 सितंबर 2018 को लक्ष्मी देवी नाम की महिला के द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसमें बताया गया था कि वह फकक्डपुर मोहल्ले की रहने बाली है. वही उनके विपक्षी लोगों से आए दिन झगड़ा रहता था जिसके बाद उन्होंने मेरे साथ साल के बेटे का अपहरण करते हुए उसकी हत्या कर दी थी और शव को खेत में फेंक दिया था.
इस घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद किया था और फोरेंसिक जांच पड़ताल की गई थी। यहां पुलिस के द्वारा जसवंतनगर थाने में धारा 302, धारा 363, 364 और 201 के तहत मामला दर्ज किया गया था.
मामले को पुलिस के द्वारा गंभीरता के साथ लेते हुए परिवार को आश्वासन दिया गया था कि उनकी हर संभव मदद की जाएगी. पुलिस के कड़े प्रयास के बाद आरोपी को आज माननीय न्यायालय की तरफ से उम्र कैद की सजा सुनाई गई तो वहीं 18000 रुपए का जुर्माना भी लगाया गया.