इटावा : मोबाइल फोन चोरी के विवाद में युवक की ईंट मारकर की गई हत्या

इटावा : सैफई थाना क्षेत्र में मोबाइल चोरी के विवाद ने एक गरीब मजदूर की जान ले ली. दरअसल, यह घटना गुरुवार रात करीब 8 बजे नगला गडरियान गांव की है, जहां राजवीर उर्फ वीरेंद्र सिंह (38) की ईंट मारकर हत्या कर दी गई. मृतक दिल्ली में मजदूरी करता था और 10 दिन पहले ही गांव आया था.

Advertisement

बता दें घटना उस समय हुई जब राजवीर अपने घर के बाहर खड़ा था. इसी दौरान पूर्व प्रधान विश्राम सिंह और उनके बेटे सिंटू से उसके छोटे भाई विजय के मोबाइल चोरी को लेकर विवाद हो गया. बहस बढ़ने पर राजवीर भागने लगा, तभी सिंटू ने पीछे से ईंट मारकर उसकी हत्या कर दी.

भाई ने प्रधान के बेटे को बताया आरोपी

पांच भाइयों में सबसे बड़े राजवीर की मौत के बाद गांव में मातम छा गया. उसके भाई विजय ने सिंटू के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. हालांकि, जब मृतक की पत्नी कांता देवी अपने दो बेटों के साथ सैफई पहुंची, तो उसने पुलिस को नई शिकायत दी. इसमें पूर्व प्रधान विश्राम सिंह, उनके परिवार के सदस्यों और अपने देवर विजय को भी आरोपी बनाया है.

यह भी पढ़ें :  https://vayambharat.com/big-accident-happened-in-hathras-up-speeding-truck-fell-into-a-deep-ditch-more-than-20-cattle-died/

पुलिस ने पोस्टमॉर्टम को भेजा शव

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई के ट्रॉमा सेंटर भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. मृतक के अन्य भाई पंजाब व अन्य जिलों में मजदूरी करके अपना जीवन यापन कर रहे हैं. फिल्हाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Advertisements