ब्यावर : रस थानाक्षेत्र में बीते 13 जुलाई को दो साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया था जिसके बाद पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान 45 वर्षीय नाथूराम गुर्जर निवासी नया बाला, थाना सुंधा, जिला ब्यावर के रूप में हुई है.
जिला पुलिस अधीक्षक रतन सिंहआईपीएस के निर्देशन में रस थानाक्षेत्र में दो वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म के फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना 13 जुलाई 2025 की है, जब रस क्षेत्र में एक दो साल की बच्ची के साथ बलात्कार की वारदात सामने आई थी. इस मामले में पुलिस ने तत्काल केस दर्ज कर जांच शुरू की. लेकिन आरोपी वारदात के बाद से फरार हो गया था और लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था.
आरोपी ने गिरफ्तारी से बचने के लिए मोबाइल फोन नहीं रखा, वेश बदला और किसी भी परिवारजन से संपर्क नहीं किया.उसने खेतों, मंदिरों, पहाड़ियों और अलग-अलग गांवों में छिपकर रहना शुरू कर दिया.
इस चुनौती को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चार अलग-अलग टीमें गठित की गईं. टीमों ने 90 से अधिक किलोमीटर क्षेत्र में लगातार सर्च अभियान चलाया.पहाड़ों, बंजर जमीन, मंदिरों और खेतों में सर्च कर आखिरकार आरोपी को पकड़ने में सफलता मिली.सूचना मिलने पर टीम ने गांव मसूदा थाना क्षेत्र में दबिश दी और आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना अपराध स्वीकार किया. आरोपी की गिरफ्तारी के इस मामले में रस, मसूदा, देवरिया, नायनवाला समेत कई थाना क्षेत्रों की पुलिस टीमों ने हिस्सा लिया.