उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में पुलिस ने शनिवार रात्रि को उस शातिर आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. जिसने प्रेम प्रसंग के चलते अपने चचेरे चाचा की हत्या कर दी थी और मां-बेटी को लहूलुहान कर फरार हो गया था. चेतिया नवडिहवा जंगल तिराहा के पास मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की. इसी दौरान आरोपी मुकेश ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में गोली उसके पैर में लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा. पुलिस ने तत्काल उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया.
एसपी डॉ. अभिषेक महाजन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी चुनौती थी. एडिशनल एसपी प्रशांत कुमार प्रसाद के नेतृत्व में गठित पांच विशेष टीमों ने लगातार दबिश दी और आखिरकार सफलता पाई. पुलिस की इस उपलब्धि पर संयुक्त टीम को 55 हजार रुपए का इनाम दिया गया.
23 अगस्त की वारदात से दहला था इलाका-
23 अगस्त की शाम मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के ग्राम नागचौरी टोला केवटहियाडीह में आरोपी मुकेश ने अपनी प्रेमिका के पिता रामकला निषाद की बेरहमी से चाकू से हत्या कर दी थी. बीच-बचाव करने पर मां प्रभावती और बेटी किरण पर भी ताबड़तोड़ हमला किया. वारदात के बाद आरोपी किरण को जबरन मोटरसाइकिल पर बैठाकर फरार हुआ. रास्ते में विरोध करने पर उस पर भी चाकू से वार कर गंभीर रूप से घायल कर छोड़ गया.
गांव में पंचायत से टूटा रिश्ता बनी वजह-
ग्रामीणों के अनुसार आरोपी मुकेश मृतक का चचेरा भतीजा है. करीब एक साल पहले वह किरण को दिल्ली ले गया था. लेकिन जुलाई में परिजनों ने पंचायत के जरिए दोनों का रिश्ता खत्म करा दिया और किरण को वापस ले आए. इसी बात से नाराज होकर मुकेश लगातार धमकियां दे रहा था.
10 अगस्त को उसने साफ कहा था कि अगर किरण की शादी कहीं और हुई तो पूरे परिवार को खत्म कर देगा. इसी रंजिश में उसने खौफनाक वारदात को अंजाम दिया था.