उत्तर प्रदेश के हापुड़ में नाबालिग से रेप के आरोपी की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. दरअसल, बीते दिनों आरोपी श्रवण ने दस वर्षीय एक बच्ची के मुंह में कपड़ा ठूंसकर उसके साथ रेप किया था. घटना को अंजाम देने के बाद ग्रामीणों ने श्रवण को पकड़ लिया था. आक्रोशित भीड़ ने आरोपी की जमकर पिटाई कर दी थी. घायल आरोपी का मेरठ के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां आज उसकी मृत्यु हो गई.
आपको बता दें कि हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में एक युवक ने बीते 17 अप्रैल को 10 वर्षीय मासूम बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाते हुए दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था. इसकी जानकारी जब गांव के ग्रामीणों को हुई, तो उन्होंने युवक को मौके पर ही दबोच लिया था.
ग्रामीणों ने मौके पर ही आरोपी युवक की जमकर पिटाई की. पुलिस ने गंभीर रूप से घायल आरोपी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से उसे मेरठ हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया. मेरठ में इलाज के दौरान दुष्कर्म के आरोपी युवक की 7 दिन बाद आज मौत हो गई. फिलहाल, पुलिस ने मृतक युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
गौरतलब है कि हापुड़ जिले के थाना गढ़मुक्तेश्वर में 17 अप्रैल को एक 10 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ बलात्कार किए जाने का मामला सामने आया था. आरोप था कि गांव का ही रहने वाला श्रवण राणा मासूम बच्ची के साथ मुंह में कपड़ा ठूंस कर जबरन दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे रहा था. इसकी भनक जब गांव के ग्रामीणों को हुई, तो उन्होंने युवक को मौके पर ही रंगे हाथ दबोच लिया. ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर युवक की जमकर पिटाई करनी शुरू कर दी. पिटाई से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें गांव के लोग युवक की बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं
बताया जा रहा है कि युवक को इस कदर पीटा गया कि वह गंभीर रूप से घायल हो गया. बाद में घटना की जानकारी जब थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस को हुई तो पुलिस टीम मौके पर पहुंची. फिर पुलिस ने ही आरोपी युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से उसे मेरठ हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया. उपचार के 7 दिन बाद उमेश राणा की मेरठ अस्पताल में मौत हो गई. फिलहाल, पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच पड़ताल करनी शुरू कर दी है. फिलहाल, मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है.