Vayam Bharat

17 साल से फरार था डकैती और लूट का आरोपी… यूपी पुलिस ने महाराष्ट्र के ठाणे से किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. 17 साल से फरार चल रहे डकैती (dacoity) और लूट (Loot) के आरोपी को महाराष्ट्र के ठाणे शहर से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी सतीश बाबूलाल गुप्ता डकैती और लूट के मामलों में वांछित चल रहा था. यूपी स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और ठाणे पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में आरोपी को ठाणे के वागले एस्टेट से पकड़ा गया है.

Advertisement

एजेंसी के अनुसार, एंटी एक्सटॉर्शन सेल (Anti-Extortion Cell) के अधिकारी ने बताया कि आरोपी सतीश बाबूलाल गुप्ता उर्फ सतीश तिवारी यूपी के उन्नाव जिले के अल्मापुर गांव का रहने वाला है. साल 2007 में डकैती और लूट के दो मामलों में सतीश गुप्ता मुख्य आरोपी था. तब से पुलिस उसे पकड़ने के लिए लगातार कोशिश कर रही थी, लेकिन सतीश अपने ठिकाने बदलते हुए कानून से बचता रहा. आखिरकार सोमवार शाम महाराष्ट्र के ठाणे शहर में वागले एस्टेट इलाके में उसे पकड़ लिया गया.

ठाणे पुलिस की एंटी-एक्सटॉर्शन सेल और यूपी STF ने संयुक्त अभियान चलाते हुए आरोपी को खोजने के लिए कई स्थानों पर छापेमारी की थी. यह अभियान कई दिनों तक चला, जिसके बाद सतीश को गिरफ्तार किया गया. सतीश पर यूपी में डकैती और लूट के कई गंभीर आरोप हैं. वह न केवल अपराध को अंजाम देता था, बल्कि पुलिस से बचने के लिए ठिकाने भी चतुराई से बदलता रहता था. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कई दिनों से प्रयास में थी.

Advertisements