Vayam Bharat

मथुरा में साधु के वेश में रह रहा था 300 करोड़ के घोटाले का आरोपी, महाराष्ट्र पुलिस ने दबोचा, एक साल से था फरार

मथुरा : महाराष्ट्र की बीड पुलिस ने वृंदावन से 300 करोड़ के घोटाले के आरोपी को गिरफ्तार किया है. यहां आरोपी साधु के भेष में रह रहा था. उसने एक नामचीन मंदिर को अपना ठिकाना बनाया था. कुछ महीने पहले ही वह वृंदावन आया था. पुलिस से बचने के लिए उसने अपना हुलिया बदल लिया था. आरोपी बब्बन शिंदे पर मल्टी स्टेट में करोड़ों के घोटाले का आरोप है.

Advertisement

महाराष्ट्र पुलिस काफी समय से बब्बन शिंदे को तलाश रही थी. आरोपी बब्बन दिल्ली तो कभी नेपाल, कभी उड़ीसा तो कभी असम अपनी लोकेशन बदलकर रह रहा था. बब्बन शिंदे को पकड़ने के लिए महाराष्ट्र पुलिस लोकेशन ट्रेस करते हुए वृंदावन पहुंची और यहां 25 सितंबर को उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी पर महाराष्ट्र के अलावा अन्य कई जिलों में भी मुकदमे दर्ज हैं. एक साल से वह फरार चल रहा था.

एसपी सिटी मथुरा अरविंद कुमार ने बताया कि महाराष्ट्र की क्राइम ब्रांच पुलिस यहां आई थी. शिवाजी नगर थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज था. बब्बन को ज्वाइंट ऑपरेशन में गिरफ्तार किया गया था. लोकेशन मिलने के बाद 24 सिंतबर को ही टीम पहुंच गई थी. क्राइम ब्रांच पुलिस न्यायालय से रिमांड लेकर आरोपी को अपने साथ ले गई है. आरोपी वृंदावन में एक मंदिर के पास भेष बदलकर रह रहा था. महाराष्ट्र पुलिस द्वारा थाना वृंदावन पुलिस से सहयोग मांगा था. थाना वृंदावन पुलिस ने पूरा सहयोग किया और ज्वाइंट ऑपरेशन में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisements