महिला नरसंहार का आरोपी दरोगा की पिस्टल छीनकर भागा, मुठभेड़ में गोली लगने से घायल

उत्तर प्रदेश: फतेहपुर जनपद के अंतर्गत बीते दिन एक महिला की हत्या कर उसका उसका शव झाड़ियों में ले जाकर उसके प्राइवेट पार्ट की मांसपेशियां निकालकर दरिंदगी के साथ हत्या की थीं. आरोपी युवक की तलाश पर पुलिस जगह-जगह पर दबिश दे रही थी. पुलिस तथा एसओजी टीम को मुखबिर ने जानकारी दिया. आरोपी सर्वेश निषाद कहीं भागने की फिराक पर है, इस दौरान पुलिस व एसओजी की टीम को जानकारी मिली आरोपी सर्वेश निषाद पुलिस किशनपुर थाना क्षेत्र के एकडाला गांव के समीप मौजूद है.

सूचना पाकर पुलिस ने जैसे उसकी घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया, तभी वहां मौके में मौजूद एक दरोगा की पिस्टल निकाल कर सर्वेश निषाद भाग खड़ा हुआ तथा पुलिस को लक्ष्य बनाते हुए फायरिंग करने लगा. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई किया, जिससे सर्वेश निषाद के पैर में गोली लग गई. वह घायल हो गया. पुलिस ने सर्वेश निषाद को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.

आरोपी सर्वेश निषाद ने बताया कि उसने अपनी महिला प्रेमिका को शराब पिलाकर हत्या कर अपने पिता की मौत का बदला लिया है. पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया आरोपी एक शातिर किस्म का अपराधी था, जिसे पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisements
Advertisement