सरेआम तलवार से हमला करने वाला आरोपी सलाखों के पीछे! झाड़ोल पुलिस ने ऐसे सुलझाई गुत्थी!

उदयपुर : झाड़ोल थाना पुलिस ने दिनांक 26 जनवरी 2025 को हुई एक चौंकाने वाली घटना के संबंध में बड़ी कार्रवाई करते हुए राहुल पुत्र नकालाल निवासी शिवपुरा, थाना झाड़ोल को गिरफ्तार किया है.राहुल पर सती चौराहा, झाड़ोल पर दिनदहाड़े दिलीप पुत्र भैरुलाल निवासी गणेशपुरा पर तलवार से हमला करने और मारपीट करने का आरोप है.

Advertisement1

पुलिस के अनुसार, परिवादी दिलीप ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 26 जनवरी 2025 को दोपहर करीब 1 बजे वह सती चौराहा, झाड़ोल स्थित एक मोबाइल दुकान पर खड़ा था.तभी राहुल ने उसे आवाज़ देकर बुलाया. दिलीप जब राहुल के पास गया, तो राहुल ने अचानक तलवार निकालकर उसके बाएं हाथ पर वार कर दिया, जिससे दिलीप की हथेली पर चोट लगी.घटना को अंजाम देने के बाद राहुल ने दिलीप के साथ मारपीट भी की और अपनी मोटरसाइकिल पर बैठकर मौके से फरार हो गया.

 

 

इस गंभीर मामले को संज्ञान में लेते हुए, झाड़ोल थाना पुलिस ने तत्परता से प्रकरण संख्या 27/2025 के तहत भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 115 (2), 126 (2) और आर्म्स एक्ट की धारा 4/25 के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया.

 

 

जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर, योगेश गोयल द्वारा वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत, अंजना सुखवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, खेरवाड़ा और नेत्रपाल सिंह, वृताधिकारी वृत्त झाड़ोल के सुपरविजन में टीम का गठन किया गया.

 

 

थानाधिकारी फैलीराम मीणा के नेतृत्व में, टीम ने आसूचना और तकनीकी सहयोग का उपयोग करते हुए आरोपी राहुल को हिरासत में लिया.गहन पूछताछ और जांच के बाद, राहुल के खिलाफ जुर्म प्रमाणित पाए जाने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त तलवार भी आरोपी के पास से बरामद कर ली है.

 

 

गिरफ्तार किए गए आरोपी राहुल को अनुसंधान के बाद न्यायालय में पेश किया गया है.मामले में अग्रिम अनुसंधान जारी है. गिरफ्तार आरोपी का नाम पता: राहुल पुत्र नकालाल निवासी शिवपुरा, पुलिस थाना झाड़ोल, जिला उदयपुर.

 

पुलिस टीम के सदस्य:

फेलीराम मीणा, थानाधिकारी, झाड़ोल.

जगदीश कुमार, स.उ.नि..

ओमप्रकाश, कानि..

बालकृष्ण, कानि..

सुभाषचंद्र, कानि..

Advertisements
Advertisement