जगदलपुर : छत्तीसगढ़ के बस्तर में महतारी वंदन योजना के तहत सनी लियोनी के नाम से एक बैंक खाता खोले जाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी वीरेंद्र जोशी को गिरफ्तार किया है. जिसने अपनी आधार आईडी और बैंक खाते का उपयोग करके फिल्म स्टार सनी लियोन के नाम पर योजना का लाभ उठाया है. घटना का खुलासा होने के बाद कलेक्टर हरिस एस ने तहसीलदार और महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों की एक टीम गठित की, जो तालूर गांव गई.
कलेक्टर ने बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता वेदमाती जोशी की आईडी से यह खाता रजिस्टर्ड हुआ था. आरोपी वीरेंद्र जोशी ने धोखाधड़ी के जरिए अवैध रूप से योजना की राशि अपने खाते में आहरित की. शासन के साथ धोखाधड़ी करते हुए वह सरकार से मिलने वाले लाभ का फायदा उठा रहा था. कलेक्टर ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, और मामले की जांच के बाद अन्य दोषियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
बस्तर के जिला अधिकारी ने बताया कि महतारी वंदन योजना के तहत सनी लियोन के नाम पर 1000 रुपये प्राप्त होने की शिकायत मिली थी. जांच में पता चला कि आवेदन आंगनवाड़ी कार्यकर्ता वेदमाती जोशी की आईडी से रजिस्टर्ड था. जांच के दौरान यह भी सामने आया कि वीरेंद्र जोशी ने धोखाधड़ी से राशि अपने खाते में जमा की. इसके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया जा रहा है और आरोपी के बैंक खाते को होल्ड कर वसूली की कार्रवाई की जा रही है. साथ ही, संबंधित कार्यकर्ता और पर्यवेक्षक के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की भी प्रक्रिया शुरू की गई है.