उत्तर प्रदेश के संभल में सांसद जियाउर रहमान बर्क के घर में घुसने वाले शख्स अजय शर्मा (32) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना गुरुवार शाम की है, जब आरोपी पर सांसद और उनके पिता को धमकी देने का आरोप लगाया गया. हालांकि, घटना के वक्त सांसद जियाउर रहमान बर्क घर पर मौजूद नहीं थे.
दरअसल, गुरुवार शाम को अजय शर्मा नामक शख्स सांसद जियाउर रहमान बर्क के घर पहुंचा था. वहां उसने कथित तौर पर सांसद और उनके पिता को धमकी दी. सांसद के परिवार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद संभल के थाना नखासा की पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
पुलिस ने बताया कि आरोपी अजय शर्मा वही व्यक्ति है जो पिछले शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान जामा मस्जिद की सीढ़ियों तक पहुंच गया था, जिससे स्थानीय लोगों में तनाव पैदा हुआ था. वहीं, पुलिस टीम ने आरोपी का मेडिकल जिला अस्पताल में कराया और लेकर चली गई.
गिरफ्तारी के बाद अजय शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए सभी आरोपों से इनकार किया. उसने कहा, मैं सांसद से मिलने उनके घर गया था. किसी को धमकी देने का कोई इरादा नहीं था. मुझ पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं