Madhya Pradesh: श्योपुर पुलिस ने महिला से मंगलसूत्र लूटने के मामले में 24 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, एसपी वीरेन्द्र जैन ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 19 मार्च को राम दुलारी बाजार गई थीं। इस दौरान एक व्यक्ति ने पीछे से आकर उनके गले से 50,000 रुपए कीमत का मंगलसूत्र छीन लिया.
घटना की सूचना मिलते ही एसडीओपी राजीव गुप्ता की निगरानी में विशेष टीम का गठन किया गया, पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की और आरोपी की पहचान की, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी राजवीर को श्योपुर शहर से गिरफ्तार कर लिया.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
आरोपी राजवीर सोंईकलां गांव का रहने वाला है, पुलिस पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया, साथ ही बताया की, उसने आर्थिक तंगी के चलते वारदात को अंजाम दिया है. आरोपी के पास से 33,000 रुपए कीमत का मंगलसूत्र और एक सोने का मोती बरामद किया गया है, साथ ही वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी जब्त की है.