श्योपुर शहर में महिला का मंगलसूत्र लूटने वाला आरोपी पुलिस की गिरफ्त में, पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपी को किया गिरफ्तार

Madhya Pradesh: श्योपुर पुलिस ने महिला से मंगलसूत्र लूटने के मामले में 24 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, एसपी वीरेन्द्र जैन ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 19 मार्च को राम दुलारी बाजार गई थीं। इस दौरान एक व्यक्ति ने पीछे से आकर उनके गले से 50,000 रुपए कीमत का मंगलसूत्र छीन लिया.

Advertisement

घटना की सूचना मिलते ही एसडीओपी राजीव गुप्ता की निगरानी में विशेष टीम का गठन किया गया, पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की और आरोपी की पहचान की, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी राजवीर को श्योपुर शहर से गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी राजवीर सोंईकलां गांव का रहने वाला है, पुलिस पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया, साथ ही बताया की, उसने आर्थिक तंगी के चलते वारदात को अंजाम दिया है. आरोपी के पास से 33,000 रुपए कीमत का मंगलसूत्र और एक सोने का मोती बरामद किया गया है, साथ ही वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी जब्त की है.

Advertisements