सहारनपुर: देवबंद थाना क्षेत्र के ग्राम अम्बेहटा शेखा में फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान तासीन पुत्र आल्लादिया निवासी ग्राम अम्बेहटा शेखा के रूप में हुई है. उसके कब्जे से पुलिस ने एक अवैध 12 बोर की एक नाली बंदूक बरामद की है.
पुलिस के अनुसार, तासीन ने गांव में चोरों की झूठी अफवाह फैलाकर अवैध असलहे से दो राउंड फायर किए थे. फायरिंग की आवाज से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और लोग घरों से बाहर निकल आए. मामले की जानकारी मिलते ही देवबंद थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया और उसके पास से अवैध बंदूक भी बरामद की।क्षेत्राधिकारी देवबंद रविकांत पाराशर ने बताया कि आरोपी तासीन के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
उन्होंने कहा कि किसी भी तरह का भय या अफवाह फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस की तत्परता से समय रहते आरोपी को पकड़ लिया गया, जिससे कोई बड़ी घटना टल गई. फिलहाल आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपी ने अवैध असलहा कहां से खरीदा और वह किसी अन्य घटना में शामिल तो नहीं रहा। रविकांत पाराशर, क्षेत्राधिकारी ने बताया “ग्राम अम्बेहटा शेखा में चोरों की झूठी अफवाह फैलाकर तासीन नामक युवक ने अवैध बंदूक से दो राउंड फायर किए। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.”