कोटा: नान्ता थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भाई की चाकू मारकर हत्या करने वाले आरोपी को घटना के 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी सन्नी बावरी (33) मूल रूप से लाखेरी, जिला बूंदी का रहने वाला है और हाल ही में रामनगर पत्थर मंडी, नान्ता में रह रहा था.
8 अगस्त की शाम लगभग 6 बजे आरोपी सन्नी और उसका छोटा भाई मंगल बावरी घर पर मछली की सब्जी बना रहे थे. इसी दौरान दोनों में कहासुनी हो गई. झगड़े के बीच मृतक मंगल ने तला हुआ गरम तेल सन्नी पर फेंक दिया, जिससे गुस्से में आकर सन्नी ने पास में रखे चाकू से मंगल के सीने पर वार कर दिया. गंभीर रूप से घायल मंगल को परिजन एमबीएस अस्पताल और फिर सुधा अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
घटना की सूचना पर थाना नान्ता पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर विशेष टीम गठित की. पुलिस टीम ने रामनगर पत्थर मंडी, कुन्हाडी, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन आदि स्थानों पर तलाश की. 9 अगस्त को सूचना मिली कि आरोपी सन्नी बालिता रोड स्थित बावरी बस्ती में छिपा है. पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में सामने आया कि आरोपी उत्तर प्रदेश भागने की फिराक में था, लेकिन पैसों की कमी के कारण कोटा में ही छिपा हुआ था.
आरोपी की पहचान सन्नी बावरी पुत्र वीर सिंह, (33) वर्ष, निवासी लाखेरी, जिला बूंदी, हाल रामनगर पत्थर मंडी, नान्ता, जिला कोटा के रूप में की गई है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर धारा 103(1) बीएनएस के तहत गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी है.