जांजगीर-चाम्पा : अकलतरा से बड़ी खबर सामने आई है. अकलतरा पुलिस ने मारपीट से व्यक्ति की मौत के मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. और हत्या के आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.
पुलिस ने मामले में आरोपी अशोक पटेल उर्फ मोंटू, नंदन उर्फ परदेशी, फेंकू लाल सहिस, लक्ष्मण सिंह सिदार, ममतेष सहकर के खिलाफ BNS की धारा 103(1), 3(5) के तहत कार्रवाई की है. गिरफ्तार सभी आरोपी सांकर गांव के रहने वाले हैं. सबक सिखाने के लिए व्यक्ति को बेदम पीटा गया था और इससे उसकी मौत हुई थी.
दरअसल, सांकर गांव के 40 वर्षीय सूरज पटेल की कुछ लोगों ने मारपीट की थी, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई थी. पुलिस ने मर्ग कायम किया था और जांच के दौरान सूरज पटेल की मौत, मारपीट की वजह से होने की बात सामने आई. फिर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया.
पुलिस ने 5 व्यक्ति अशोक पटेल, नंदन उर्फ परदेशी, फेंकू लाल सहिस, लक्ष्मण सिंह सिदार, ममतेश सहकर को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर बताए कि सूरज पटेल ने दो साल की मासूम बच्ची को पटकने के विवाद लेकर मारपीट की थी. हत्या की घटना के बाद पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार करके न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.
उपरोक्त कार्यवाही मे निरी. मणिकांत पाण्डेय थाना प्रभारी अकलतरा, सउनि दाउलाल बरेठ, प्र.आर. विवेक सिंह, निसार परवेज, आरक्षक शोमेश शर्मा, शेष नारायण साहू का सराहनीय योगदान रहा.