अजगर को बांधकर घसीटने वाला आरोपी पकड़ाया:बाइक से 4km दूर ले गया था; कांकेर वन विभाग ने की कार्रवाई

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर सोशल मीडिया यूजर गुस्से में हैं. वीडियो में एक युवक को एक विशाल अजगर को रस्सी से बांधकर बाइक से घसीटते हुए देखा जा सकता है. यह घटना एक व्यस्त सड़क पर हुई, जहां युवक ने अजगर के साथ बेहद क्रूर व्यवहार किया. वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने इस अमानवीय कृत्य की कड़ी निंदा की है और कड़ी कार्रवाई की मांग की. यह मामला अब चर्चा का विषय बन गया है और इंटरनेट पर कई यूजर्स ने इसे शर्मनाक और दुखद बताया है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि अजगर को जबरन सड़क पर घसीटा जा रहा है. युवक ने अजगर को रस्सी से बाइक के पीछे बांध रखा है और उसे कहीं ले जा रहा है. यह दृश्य देख कुछ लोग डर गए, जबकि अधिकांश ने इसे पशु क्रूरता बताया. यह वीडियो पीछे से आ रहे एक वाहन में बैठे राहगीरों ने रिकॉर्ड किया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

Advertisements