महाराष्ट्र के लातूर शहर में कत्ल का एक खौफनाक मामला सामने आया है, जहां एक शख्स को तेजधार हथियार से सरेआम बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया. बीच सड़क इस वारदात से भीड़भाड़ वाले इलाके में अफरा तफरी मच गई. वारदात के बाद पुलिस ने इस मामले में एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. जो मां-बेटे हैं.
लातूर पुलिस के एक अधिकारी ने इस सनसनीखेज वारदात के बारे में जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि शुक्रवार को लातूर शहर में सरेआम 37 वर्षीय व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या करने के आरोप में एक महिला और उसके दो बेटों को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, लातूर के खडगांव रोड इलाके के निवासी शिवाजी देवकर (37) पर गुरुवार की सुबह दयानंद कॉलेज के पास भीड़भाड़ वाले इलाके में कुछ लोगों ने दरांती से हमला किया और उन्हें बेरहमी से मौत की नींद सुला दिया.
शिवाजीनगर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि बाबा नगर इलाके के निवासी कृष्ण सुनील मुडे (30), अजय सुनील मुडे (25) और उनकी मां पद्मिनी सुनील मुडे को एक गुप्त सूचना के बाद धाराशिव शहर से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इस सनसनीखेज वारदात की वजह का जिक्र करते हुए बताया कि यह हत्या पारिवारिक कलह का नतीजा थी. जिसमें अब आगे की जांच पड़ताल की जा रही है.