गोंडा: जिला मुख्यालय के अपर उपजिलाधिकारी प्रथम कार्यालय में तैनात अर्दली हरिवंश शुक्ला पर एक लड़की के साथ अश्लील व्यवहार करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो ने प्रशासनिक गलियारों में हड़कंप मचा दिया है। वीडियो में हरिवंश शुक्ला एक युवती का हाथ पकड़कर जबरदस्ती रोकते नजर आ रहे हैं, जबकि लड़की बार-बार छूटने की कोशिश कर रही है.
बताया जा रहा है कि पीड़ित लड़की ने ही यह वीडियो रिकॉर्ड कर वायरल किया। आरोप है कि अर्दली लंबे समय से डीएम और अन्य अधिकारियों से मिलवाने के नाम पर युवती से अनुचित व्यवहार करता रहा है। घटना करीब एक सप्ताह पुरानी बताई जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएम नेहा शर्मा ने तत्काल प्रभाव से हरिवंश शुक्ला को निलंबित कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक आरोपी हरिवंश शुक्ला महज 5 महीने बाद रिटायर होने वाला था, लेकिन इस शर्मनाक हरकत ने उसकी नौकरी पर पानी फेर दिया. फिलहाल मामला सोशल मीडिया से लेकर जिले भर में चर्चा का विषय बना हुआ है.
अब सवाल यह भी उठता है कि क्या पहले भी इस तरह के मामले दबाए गए? ADM कार्यालय में महिला सुरक्षा की निगरानी आखिर कौन करेगा?
जिले में प्रशासनिक अधिकारियों की प्रतिष्ठा पर सवाल खड़ा करने वाला यह मामला अब डीएम ऑफिस की साख पर भी बड़ा धब्बा बन गया है. हालांकि vayam bharat किसी भी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. यह जांच का विषय है.