Left Banner
Right Banner

बदलेगा वित्त मंत्रालय का पता, अब कर्तव्य भवन बनेगा नया ठिकाना, क्या है खासियत?

काफी लंबे समय से दिल्ली के नॉर्थ ब्लॉक में संचालित हो रहा वित्त मंत्रालय अब अपने नए पते पर शिफ़्ट होने जा रहा है. आगामी सोमवार से मंत्रालय की विभिन्न शाखाएं नई दिल्ली स्थित कर्तव्य पथ पर बने आधुनिक कर्तव्य भवन में कामकाज शुरू करेंगी.

जानकारी के मुताबिक, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन अक्टूबर के पहले सप्ताह में विजयादशमी के आसपास कर्तव्य भवन के नए कार्यालय से अपना कार्यभार संभालेंगी. शिफ़्टिंग से पहले शुक्रवार को वित्त मंत्री ने सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ एक सामूहिक फोटो सेशन भी किया गया.

आधुनिक तकनीक और पर्यावरण अनुकूल डिजाइन

मंत्रालय के तहत आने वाले राजस्व विभाग, वित्तीय सेवा विभाग, आर्थिक कार्य विभाग, निवेश और लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग और व्यय विभाग की शिफ़्टिंग सोमवार से क्रमवार शुरू होगी. कर्तव्य भवन को आधुनिक तकनीक, पर्यावरण अनुकूल डिजाइन और सुविधाजनक कार्यस्थल को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. मंत्रालय सूत्रों के अनुसार, नए भवन में अत्याधुनिक मीटिंग हॉल, डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर और कर्मचारियों के लिए अधिक खुला कार्यक्षेत्र उपलब्ध कराया गया है.

स्वतंत्रता के बाद से वित्त मंत्रालय की पहचान रही नॉर्थ ब्लॉक

नॉर्थ ब्लॉक में स्वतंत्रता के बाद से वित्त मंत्रालय की पहचान रही है। अब इसके नए पते में बदलाव को ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है. मंत्रालय से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि यह बदलाव न केवल कार्यकुशलता बढ़ाएगा बल्कि मंत्रालय के कामकाज को और सुचारु बनाएगा.

क्या है कर्तव्य भवन की खासियत?

कर्तव्य भवन दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में बिखरे मंत्रालयों और विभागों को एक ही स्थान पर लाकर संगठित करेगा. इस भवन में गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, ग्रामीण विकास मंत्रालय, एमएसएमई मंत्रालय, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय, डीओपीटी और प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार (पीएसए) का कार्यालय शामिल होगा.

क्या होगा सुधार?

बताया जाता है कि इससे न केवल कार्यप्रणाली में सुधार होगा, बल्कि आपसी तालमेल से निर्णय लेने की प्रक्रिया भी तेज होगी. सरकार का उद्देश्य प्रशासन को आधुनिक, दक्ष और जवाबदेह बनाना है और कर्तव्य भवन इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.

Advertisements
Advertisement