समस्तीपुर से पंकज बाबा जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र अंतर्गत नीरपुर भररिया पंचायत के गोलियां गांव में रविवार शाम न्यायालय के निर्देश पर सिंघिया BDO विवेक रंजन, CO सरिता रानी एवं थाना अध्यक्ष राज किशोर राम के नेतृत्व में पंचायत सरकार भवन की आवंटित जमीन पर अतिक्रमण खाली कराकर लौट रही प्रशासन की टीम पर अतिक्रमणकारियों ने अचानक हमला कर रोड़ेबाजी करना शुरू कर दिया.
इस हमले में अतिक्रमण खाली करने गए जेसीबी के चालक प्रिंस यादव गंभीर रूप से घायल गए. अंचलाधिकारी सरिता रानी सहित अंचल कर्मी मुरारी ठाकुर भी चोटिल हो गए. हालांकि इस दौरान कई जवान को हल्की-फुल्की चोटें आई. बताया गया कि इस हमले में अतिक्रमणकरियों ने सीओ की गाड़ी को घेर कर बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। हालांकि एकाएक हुई हमले के बाद पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए. बल का प्रयोग कर अतिक्रमणकारियों खदेड़ना शुरू दिया. इसके उपरांत गांव मे फंसे पदाधिकारी और उनके वाहन को गांव से बाहर निकला.
बताया गया कि गांव के ही कछ महादलित परिवार के द्वारा पंचायत सरकार के आवंटित भूमि पर घर बना लिया गया था. न्यायालय के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन के अनुमंडल से आए पुलिस बल के जवान और स्थानीय प्रशासन की जवान द्वारा अतिक्रमण स्थल पर पहुंचकर सभी घर को ध्वस्त कर अतिक्रमण मुक्त कराया गया. जब अतिक्रमण मुक्त कर प्रशासन की टीम गांव होकर अपने वाहन की ओर जा रहे थे, तभी अतिक्रमणकारी गोल बंद होकर प्रशासन की टीम पर हमला कर दिया.
बताया गया कि अतिक्रमणकारियों सीओ पर हमला कर मारपीट करने का प्रयास किया जा रहा था. प्रखण्ड विकास पदाधिकारी विवेक रंजन,अंचल कर्मी मुरारी ठाकुर, अवर थाना अध्यक्ष प्रियंका कुमारी, एसआई उपेन्द्र कुमार ने तत्परता दिखाते हुए को भीड़ के बीच से बाहर निकाला. पुलिस के द्वारा बल प्रयोग करने के बाद गांव में अफरा तफरी का माहौल व्याप्त हो गया. वही चोटिल हुए जेसीबी चालक और आंचल कुर्मी को स्थानीय पीएससी मे उपचार के लिए ले जाया गया. CO सरिता रानी ने बताया कि अतिक्रमणकारियों द्वारा प्रशासन पर हमला करने के कारण थाने में आवेदन देकर लगभग 3 दर्जन लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. वहीं सभी घायलों का इलाज सिंघिया PHC में जारी है.