श्योपुर: कराहल में पनवाड़ा चौराहे के पास स्थित एक विवादित जमीन पर प्रभावशील भू-माफियाओं ने कब्जा कर लिया है. भूमाफियों के हौंसले इतने ज्यादा बुलंद हैं कि बह विवादित जमीन पर रात के अंधेरे में निर्माण कार्य कर रहे हैं.हालांकि इसकी जानकारी प्रशासन को है.पर इन भू माफियाओं के खिलाफ कोई एक्शन देखने को नहीं मिला. विवादित जमीन की शिकायत शिकायतकर्ता महिला द्वारा एसडीएम से की गई तो अब एसडीएम बीएस श्रीवास्तव ने दो दिन का अल्टीमेटम दिया है.और कहा कि दो दिन बाद विवादित जमीन पर कब्जे पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की जायेगी.
क्या था मामला
दरअसल विवादित जमीन पर कब्जा करने वाले प्रभावशाली भू माफियाओं के आगे नियम-कायदे और सरकारी आदेश बौने पड़ जाते हैं। जिम्मेदार अधिकारी-कर्मचारियों की आंखों के सामने ही सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण हो जाता है। ऐसा ही एक मामला कराहल पनवाड़ा चौराहा के पास विवादित जमीन का है, जहां शिकायतकर्ता महिला की शिकायत के बाद अवैध निर्माण पर रोक लगी, लेकिन दबंगों ने प्रतिबंध के बाद भी निर्माण कर डाला. स्थानीय महिला इसकी शिकायत कलेक्टर तक से कर चुकी है,पर कार्रवाई के नाम पर कुछ हुआ नहीं। अब एसडीएम बीएस श्रीवास्तव ने स्पष्ट कह दिया निश्चित ही एक्शन होगा.
एसडीएम बोले दो दिन बाद विवादित जमीन पर बुलडोजर चलाकर कार्रवाई करेंगे
कराहल एसडीएम बीएस श्रीवास्तव ने बताया कि आज बेदख़ली आदेश आज मंगलबार को पारित हो जाएगा. दो दिन में उस को हटाने की कार्रवाई की जाएगी.शिकायतकर्ता ने मदद का बोला है. इस मामले में मदद करेगा. जिसका यह विवाद कोर्ट में चल रहा है.शिकायतकर्ता ही जेसीबी उपलब्ध करवाएगा.और भूमाफियों के कब्जे पर बुलडोजर चलाकर उस पर कार्रवाई करेंगे.