इन दिनों वायु प्रदुषण काफी ज्यादा बढ़ रहा है. जिसके कारण लोगों को काफी ज्यादा दिक्क्त का सामना करना पड़ रहा है. वहीं यह लोगों की जान का दुश्मन बन रहा है. हाल ही में एक वायु गुणवत्ता जीवन सूचकांक 2024 की रिपोर्ट ने हैरान करने वाले खुलासे किए है. जिससे दिल्ली वालों को टेंशन बढ़ गई है. इस रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि अब वायु प्रदुषण की वजह से दिल्ली में रहने वालें लोगों की जो उम्र है वो अब 12 साल कम हो गई है. आइए आपको बताते है वायु प्रदुषण से आप कैसे बच सकते हैं.
क्या है रिपोर्ट में
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में 1.8 करोड़ लोगों की जान का दुश्मन वायु प्रदुषण बन गया है. वहीं, WHO की बात करें तो दिल्ली में वायु प्रदूषण के कारण लोगों का जो जीवन है वो 11.9% कम आया है. यानी कि एयर पॉल्यूशन के कारण यहां के लोगों की आयु लगभग 12 साल तक कम होती जा रही है. इससे लोगों को सांस लेने में तकलीफ, खांसी, दमा और फेफड़ों से जुड़ी बिमारी हो सकती हैं.
किस तरह करें बचाव
इसके लिए लोगों को अपनी लाइफस्टाइल में चेंज करने की जरूरत है. लोगों को जितना कम हो सके उतना ज्यादा डीजल, पेट्रोल जैसी गाड़ियों का इस्तेमाल करने से बचना होगा. आप जितना हो सके उतना कार्बन डाइऑक्साइड के बारे में सोचने की जरूरत है. आप हमेशा अच्छी क्वालिटी का मास्क कै इस्तेमाल करें. इससे आप वायु प्रदुषण से बचे रह सकते हैं. वहीं वायु प्रदुषण से बचने के लिए लोगों को पेड़- पौधे लगाने की जरूरत है. इससे वायु प्रदुषण कम होता है.