बिहार के मुजफ्फरपुर में हैरतअंगेज मामला सामने आया है. शहर में प्रेमी के सुसाइड पर प्रेमिका को बांध कर युवक के परिजनों ने पिटाई की. बंधक बने महिला को छुड़ाने गई पुलिस पर भी हमला कर दिया. लोगो ने पुलिस की गाड़ी के शीशे तोड़ दिए. पुलिस ने उन पर हमला करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. परिजनों ने महिला से प्रेम प्रसंग में प्रेमी को जान देने का आरोप लगाया है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरपुर के सबहां निवासी राकेश कुमार ने आंध्र प्रदेश में खुदकुशी कर ली. ऐसे में आक्रोशित परिजनों ने प्रेमिका को घर से खींचकर बांस के खंभे में रस्सी से बांधकर तब तक पिटाई करते रहे जब तक वह बेसुध न हो गई. महिला चार बच्चों की मां है. पिटाई की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस पर भी लाठी डंडे से लैस भीड़ ने दिया. पुलिस वाहन के शीशे को क्षतिग्रस्त कर दिया. लोगों का आक्रोश देख पुलिस को पीछे हटना पड़ा. हमले में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
15 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज
पुलिस ने राकेश के पिता जितेंद्र और उसके छोटे भाई नितेश कुमार को जेल भेज दिया. दोनों पर महिला को बंधक बनाने के बाद रस्सी से खंभे में बांधकर पिटाई कर घायल करने और पुलिस पर हमला करने का आरोप है. इसके अलावा पीड़िता के बयान पर एक दर्जन नामजद और 15 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, 20 साल के एक युवक ने सोमवार को आंध्र प्रदेश में आत्महत्या कर ली. सूचना मिलते ही परिजन आक्रोशित हो गए. ऐसे में युवक के घर वाले महिला से प्रेम प्रसंग के कारण आत्म हत्या का आरोप लगाते हुए उसे घर से खींच कर उसी के दरवाजे पर उसे बांध कर पीटने लगे.महिला का पति दिल्ली में काम करता है.
महिला से प्रेम प्रसंग में की आत्महत्या
पुलिस ने बताया की आत्महत्या करने वाले युवक के पिता ने जानकारी दी कि उसके पुत्र ने महिला से प्रेम प्रसंग में आत्महत्या की है. प्रेम प्रसंग को लेकर गांव में पंचायत हुई थी. उसके बाद मामले की शिकायत थाने में की गई. उसके बाद भी सुधार नहीं होने पर पुत्र को आंध्र प्रदेश भेजा गया था. वहीं पीड़ित महिला ने युवक से प्रेम प्रसंग होने से इनकार कर दिया. महिला ने बताया कि उसके पति बाहर रहते हैं. युवक के परिजन हमेशा गलत आरोप लगाकर मारपीट करते थे. महिला ने पुलिस को बताया कि महिला मकर संक्रांति के लिए लाई बनाने के लिए तिल भून रही थी, तभी सभी अभियुक्त लाठी-डंडा लेकर घर में घुसकर उस पर हमला कर दिया.
अस्पताल में कराया भर्ती
पुलिस ने बताया कि युवक के परिजनों ने महिला को घसीटकर बाहर निकाल दिया और रस्सी से बांस के खंभा में बांधकर बेरहमी से पिटाई कर अधमरा कर दिया. पुलिस ने किसी तरह महिला को छुड़ाकर सकरा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. एसआई प्रियंका कुमारी के बयान पर पुलिस टीम पर हमला कर जख्मी करने और पुलिस गाड़ी को क्षतिग्रस्त करने के आरोप में जितेंद्र राय व नितेश कुमार के साथ फूल कुमारी देवी, लखींद्र राय, छोट्, प्रिंस, पंकज, रौशन, सोनी कुमारी अन्य को नामजद व 15 अज्ञात को अभियुक्त बनाया है.